
अशोकनगर. शासकीय विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए अब टेबलेट की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, ताकि बच्चों की पढ़ाई कोरोना काल में किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं हो, इस संबंध में सभी प्राचार्यों को दिशा निर्देश भी दे दिए हैं।
ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियां संचालित करने शासन अब शासकीय स्कूलों को टेबलेट देगा। इसके लिए जिले में 160 टेबलेट खरीदे जाएंगे और उनके माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। हालांकि जिले के तीन स्कूलों में छात्र संख्या को देखते हुए पांच-पांच टेबलेट दिए जाएंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए समग्र शिक्षा अभियान के तहत टेबलेट दिए जाना है।
इसके लिए जिले के 79 शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों की सूची तैयार हुई है, जिन्हें 160 टेबलेट दिए जाना है। प्रत्येक टेबलेट की अधिकतम कीमत 15 हजार रुपए निर्धारित की गई है और समग्र शिक्षा अभियान के तहत इसके लिए सिर्फ 10 हजार रुपए ही दिए जाएंगे, यदि टेबलेट ज्यादा कीमत का है तो शेष राशि स्कूल को आकस्मिक निधि में से मिलाना होगी। इसके लिए डीईओ नीरज शुक्ला ने सभी हाईस्कूलों व हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक की और टेबलेट खरीदने के निर्देश दिए हैं।
भौतिक व तकनीकी सत्यापन करेंगी टीम
समग्र शिक्षा अभियान ने खरीदी जाने वाली टेबलेट का स्पेशिफिकेशन भी जारी किया है। एंड्राइड 7, दो जीबी रेम व 8 जीबी मेमोरी व चार हजार एमएएच बैटरी से कम का कोई भी टेबलेट नहीं खरीदा जाएगा, इससे अधिक का खरीदा जा सकता है। साथ ही स्कूल ने जो टेबलेट खरीदे हैं, उनका भौतिक सत्यापन स्कूल की समिति करेगी और तकनीकी सत्यापन ब्लॉकस्तरीय टीम करेगी।
Published on:
21 Jan 2022 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
