22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद गर्माई राजनीति

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद गर्माई राजनीति...

2 min read
Google source verification
Scindia

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद गर्माई राजनीति

अशोकनगर। चुनावों नजदीक के आते ही नेताओं की जुबान लड़खड़ानी शुरू हो जाती है, ऐसे कई वाक्ये आपने सुने या देखे भी होंगे। ऐसे में जानबुझकर किसी को लक्षित कर प्रहार करना राजनीति में एक बड़ा अस्त्र भी माना जाता है।


ऐसे में हर बार बड़े नेताओं द्वारा अन्य को नसीहत दी जाती है कि ऐसा करने से बचें, लेकिन इसके बावजूद नेताओं की जुबान फिसलने का मौसम सर्वाधिक चुनावों के आसपास ही आता है। ऐसा ही एक मामला अशोकनगर से सामने आया है। जहां भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस के नेता सिंधिया को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसने इन दिनों सुर्खियों में आने के साथ ही राजनीति गर्मा गई है।


जानकारों का मानना है कि वरिष्ठों द्वारा अनेक बार नसीहत दिए जाने के बावजूद नेता अक्सर ऐसे बयान दे देते हैं जो कई बार विवाद को जन्म दे देते हैं या विवाद को बढ़ा देते हैं।

इसके चलते वे ना सिर्फ ये नेता अपनी बल्कि पार्टी की भी किरकिरी कराते रहते हैं। बल्कि कई बार तो लोगों में भी इनकी छवि खराब हो जाती है। इसी कड़ी में एक नया विवादित बयान मध्यप्रदेश से जुड़ गया है। जहां हमेशा चर्चाओं में रहने वाले भाजपा नेता और जिलाध्यक्ष जयकुमार सिंघई ने एक बार फिर सिंधिया को लेकर विवादित बयान दिया है।

ये बोले सिंधिया को लेकर...
उन्होंने कहा है कि क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पूर्ण रूप से झूठन खाने की आदत पड़ चुकी है, वह करे कराए कार्यों के पुन: करने के आदि हो चुके हैं, सिंधिया बेशर्मी की सभी हदें पार कर रहें हैं। उनके इस बयान के सामने आते ही प्रदेश में राजनीति गर्मा गई है। वहीं अब विपक्ष ने भी भाजपा पर तीव्र हमले बोलने शुरु कर दिए हैं।

ये है मामला...
सिंघई ने कहा कि चंदेरी में प्रभारी मंत्री जयभान सिंह पवैया द्वारा शासकीय स्कूलों के किए गए शिलान्यास होने के बाबजूद सांसद सिंधिया द्वारा पुन: स्कूलों के शिलान्यास किया गया। जो बेहद शर्मनाक कृत है। सांसद सिंधिया को ज्ञान होना चाहिए कि चंदेरी में वह जिन उच्च विद्यालय का शिलान्यास कर रहे हैं, उन सभी स्कू

लों का शिलान्यास अशोकनगर में नवीन कलेक्ट्रेट भवन के लोकार्पण आयोजन के समय प्रभारी मंत्री जयभानसिंह पवैया और लोकनिर्माण मंत्री रामपाल सिंह 24 जून 2017 में कर चुके हैं।

इतना ही नही सिंघई ने कहा कि सिंधिया जिस पानी सप्लाई लाईन का लोकार्पण कर रहे हैं, वह अभी अपूर्ण है और संचालनालय नगरीय प्रशासन का आदेश भी है कि इस तरह की नगरीय प्रशासन से स्वीकृत किसी भी योजना का लोकार्पण उसकी बिना अनुमति के न कराया जाए।

पर इसके बावजूद भी सांसद सिंधिया द्वारा बिना किसी स्वीकृति के लोकार्पण किया जा रहा है जो निंदनीय है।

सिंघई ने कहा कि सिंधिया इस तरह के काम कर अपनी सभी हदें पार कर रहे हैं। लोकार्पण की बीमारी से ग्रस्त सिंधिया स्वयं एक हाथ में नारियल और एक हाथ में पत्थर ले कर पहुंचते हैं, जो इस संसदीय क्षेत्र के लिए शर्मनाक है।

वहीं कुछ जानकारों का यह भी मानना है कि अशोकनगर व गुना क्षेत्र में अपनी पकड़ छूट जाने से घबराए नेताओं द्वारा सिंधिया पर इस तरह के विवादित बयान देना उनकी घबराहट को साफ दिखाता है। जबकि कुछ इस बयान की निंदा तो कर ही रहे हैं, लेकिन सिंधिया द्वारा दोबारा किए जा रहे शिलान्यासों को भी उचित नहीं मानते हैं।