
ये पर्यटन स्थल फ्री में देंगे आपको भरपूर मजा
अशोकनगर. आज कहीं भी घूमने-फिरने जाएं, हर जगह टिकट लगने लगा है, लेकिन मध्यप्रदेश में आज भी कई ऐसे स्थल हैं, जहां एक रुपए की टिकट नहीं लगता है, और आप दिनभर वहां रहकर प्रकृति और पर्यावरण के आनंद ले सकते हैं, सबसे अच्छी बात तो यह है कि ऐसे स्थानों पर आप घर से ही भोजन पानी ले जाते हैं, तो उस दिन का मजा कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे ही स्थलों पर नए साल में दिनभर धूम मची रही, कई स्थान तो ऐेसे हैं जहां करीब एक लाख लोगों ने पहुंचकर भरपूर आनंद लिया।
करीला पहुंचे एक लाख लोग, 30 हजार चंदेरी
लोगों में नए साल का उत्साह जोरों पर रहा। किसी ने भगवान के दर्शन कर नए साल के पहले दिन की शुरुआत की, तो किसी ने परिवार व मित्रों के साथ पर्यटन स्थलों पर पहुंचकर नया साल मनाया। सबसे ज्यादा करीब एक लाख लोग करीला पहुंचे तो वहीं ३0 हजार लोग चंदेरी पहुंचे। करीब तीन हजार लोग जैन तीर्थ थूवोनजी पहुंचे। जहां इन यादगार पलों को कैमरे में कैद करने दिनभर सेल्फी का दौर जारी रहा।
किलाकोठी, कौशल महल और परमेश्वर तालाब पर रही भीड़
शनिवार को नए साल पर चंदेरी में पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ किलाकोठी, कौशक महल, मां जागेश्वरी मंदिर और परमेश्वर तालाब पर रही। साथ ही बादल महल व म्यूजियम में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उप्र व मप्र के कई जिलों के लोग चंदेरी पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपने मित्रों के साथ नए साल का जश्न मनाया। हालांकि सुरक्षा को देखते हुए सभी पॉइंट्स पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान व यातायात पुलिस के जवान तैनात रहे। वहीं पिछले साल एक व्यक्ति सेल्फी लेते समय किलाकोठी से नीचे गिर गया था, इससे इस बार पुलिस ने किलाकोठी के छत पर जाने का रास्ता बंद कर दिया था, ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो सके।
पार्क पहुंचे पांच हजार शहरवासी, बिना मास्क नहीं दिया प्रवेश
शहर के तुलसी सरोवर पार्क के प्रवेश द्वार को नपा ने गुब्बारों से आकर्षक रूप से सजाया था, जो लोगों के लिए दिनभर खुला रहा। करीब पांच हजार लोग परिवार व मित्रों के साथ पार्क पर पहुंचे। जहां उन्होंने पिकनिक मनाई और एक-दूसरे के साथ सेल्फी लीं। स्थिति यह रही कि कई लोग तो बच्चों के झूलों पर भी झूलते नजर आए। हालांकि पार्क में बिना मास्क प्रवेश पर रोक थी और गेट पर बिना मास्क आने वालों को नपा कर्मचारी घुसने नहीं दे रहे थे, इससे पार्क के पास करीब दो हजार से ज्यादा मास्क बिके। वहीं खिलौंने व चाय-नाश्ता की दुकानों पर भी जमकर भीड़ रही। वहीं शहर के मंदिरों पर भी सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ रही।
Published on:
02 Jan 2022 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
