25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

27 किमी ट्रेक पर अब सरपट दौड़ेगी ट्रेन, रफ्तार बढ़ने से बचेगा समय

बीना-गुना रेल खंड पर डबल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही जल्द शुरू होगी. यहां ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ाई जाएगी जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी. बताया जा रहा है कि 27 किमी ट्रेक पर रफ्तार बढ़ने से ट्रेन सरपट दौड़ेगी.

less than 1 minute read
Google source verification
train_17jan.png

27 किमी ट्रेक पर रफ्तार बढ़ने से ट्रेन सरपट दौड़ेगी

अशोकनगर. बीना-गुना रेल खंड पर डबल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही जल्द शुरू होगी. यहां ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ाई जाएगी जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी. बताया जा रहा है कि 27 किमी ट्रेक पर रफ्तार बढ़ने से ट्रेन सरपट दौड़ेगी.

रेलवे ट्रेक के 27 किमी हिस्से में लाइन दोहरीकरण के लिए तैयार नई लाइन पर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से विद्युत इंजन दौड़ाकर लाइन को चैक किया जा चुका है। इसके साथ ही ट्रेक की क्षमता को भी परखा गया। रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद इस नए ट्रेक पर ट्रेन यातायात शुरु होने की संभावना है।

बीना-गुना रेल खंड पर कंजिया से पिपरई तक 27 किमी हिस्से में लाइन दोहरीकरण का कार्य पूर्णता की ओर है। रेलवे के मुताबिक सोमवार को इस ट्रेक पर विद्युत इंजन से तीव्र गति परीक्षण किया गया। इसके लिए 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से विद्युत इंजन को दौड़ाकर गति के साथ लाइन व ट्रेक की कार्यक्षमता को परखा गया।

टावर वैगन से ट्रेक व ओएचई की गुणवत्ता की जांच की- इससे पहले पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य विद्युत इंजीनियर डॉ.राकेश कुमार गुप्ता ने रेल विकास निगम लिमिटेड के विद्युत जीएम सौरभ मिश्रा के साथ टावर वैगन से ट्रेक व ओएचई की गुणवत्ता की जांच की। इसके बाद तीव्र गति परीक्षण किया गया।

डबल लाइन पर ट्रेन आवाजाही शुरू हो जाने के बाद ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी - रेलवे के मुताबिक इस खंड पर डबल लाइन पर ट्रेन आवाजाही शुरू हो जाने के बाद ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और यात्रियों की ट्रेनों की देरी की समस्या खत्म हो जाएगी।