13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस और डंपर के बीच आमने – सामने की जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर की स्पॉट पर मौत, कई घायल

इस दर्दनाक सड़क हादसे में डंपर के चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि बस में सवार कई लोग घायल हुए हैं।

2 min read
Google source verification
News

बस और डंपर के बीच आमने - सामने की जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर की स्पॉट पर मौत, कई घायल

मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले अंतर्गत आने वाले चंदेरी के नजदीक चंदेरी - अशोकनगर रोड पर एक स्लीपर यात्री बस और डंपर के बीच आमने - सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में डंपर के चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि बस में सवार कई लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस सवार घायलों में करीब पांच लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।


आपको बता दें कि, ये भीषण सड़क हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही मौे पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जबकि मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़ें- सावधान ! गाड़ियों का हो रहा फर्जी बीमा, ऑटो ड्राइवर बना शिकार


हादसे के बाद मची चीख पुकार

जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई यात्री बस जयपुर से ललितपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान चंदेरी से 10 किलोमीटर पहले ही एक डंपर से उसकी आमने - सामने की टक्कर हो गई।दोनों वाहनों के बीच भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि, दोनों ही वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी ये भी सामने आई है कि, यात्री बस में सवार सभी यात्री जयपुर से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस ललितपुर लौट रहे थे। इसी दौरान चंदेरी के पहले वो हादसे का शिकार हुए हैं।

यह भी पढ़ें- खेत में गाय घुसने की मामूली पर शुरु हुआ विवाद, बन गया दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, फायरिंग में 4 घायल


काफी देर मदद के लिए तड़पते रहे घायल

माना जा रहा है कि, अनियंत्रित होने या लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने से यह दुर्घटना हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, सूचना के काफी देर तक घायल मदद के लिए तड़पती रहे। सभी घायलों को चंदेरी अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है, जबकि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो