31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफगानिस्तान में चुनाव कार्यालय के पास आत्मघाती हमला, दो की मौत, 4 घायल

आम चुनाव से पहले ही आतंकियों ने लोगों को निशाना बनाना शुरु कर दिया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए आत्मघाती हमले में दो लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
suicide attack

अफगानिस्तान में चुनाव कार्यालय के पास आत्मघाती हमला, दो की मौत, 4 घायल

जलालाबाद: अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में शनिवार को चुनाव आयोग के कार्यालय के पास एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए आत्मघाती हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नांगरहार के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानई ने कहा कि हमला सुबह 11.20 के आसपास हुआ, जब जलालाबाद की प्रांतीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है। इस हमले की किसी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

चुनाव में बाधा पहुंचाना चाहते हैं आतंकी
अफगानिस्तान में 20 अक्टूबर को संसदीय चुनाव होना है। मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया 14 अप्रैल को शुरू होने के बाद से ही आतंकवादी संसदीय चुनाव के लिए मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया को निशाना बना रहे हैं। सबसे बड़ा हमला 22 अप्रैल को उस समय हुआ था, जब एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल में एक मतदाता पंजीकरण केंद्र को निशाना बनाया, जिसमें 60 लोग मारे गए और 138 अन्य घायल हो गए।

ये भी पढ़ेंः अफगानिस्तान: शिक्षा विभाग की इमारत में अज्ञात बंदूकधारियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 10 लोगों की मौत

ऐसे हुआ हमला
अफगानिस्तान में आतंकियों से संबंध रखने के संदेह में कई सांसदों और प्रभावशाली लोगों के संसदीय चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है। इनमें से कई लोगों ने चुनाव बाधित करने की धमकी दी है। नांगरहार के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानई ने कहा कि 20 अक्टूबर को प्रस्तावित संसदीय और स्थानीय चुनावों से पहले एक उम्मीदवार जावेद जमान को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित था। अभी हाल में ही तालिबान ने मतदाताओं को धमकी देते हुए कहा था कि अगर किसी ने चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने की कोशिश की तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा।