29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इजरायल-फिलिस्तीन सीमा पर भड़का संघर्ष, 3 मरे, 250 से अधिक घायल

सीमा पर हुए इस व्यापक संघर्ष में 248 लोग घायल हुए हैं जिनमें 120 लोगों को अस्पतालों भेजा गया है

2 min read
Google source verification
Palestine Israel border

इजरायल-फिलिस्तीनी सीमा पर भड़का संघर्ष, 3 मरे, 250 से अधिक घायल

गाजा। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पूर्वी गाजा पट्टी और इजरायल के बीच की सीमा पर इजरायल सैनिकों के साथ संघर्ष के दौरान शुक्रवार दोपहर में कम से कम तीन फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। फिलिस्तीन सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-क़ेदरा ने कहा कि इजरायल के के साथ सीमा के करीब पूर्वी गाजा पट्टी के विभिन्न इलाकों में इजरायली सैनिकों ने तीन फिलिस्तीनियों को गोली मार दी। इस दौरान इजरायल की तरफ से भारी गोलीबारी हुई जिसमें सैकड़ों फिलिस्तीनी घायल हो गए।

अमरीका: तूफान फ्लोरेंस ने मचाई बड़ी तबाही, उत्तरी कैरोलिना में बच्चे समेत 5 की मौत

सीमा पर संघर्ष

सीमा पर हुए इस व्यापक संघर्ष में 248 लोग घायल हुए हैं जिनमें 120 लोगों को अस्पतालों भेजा गया है । 120 लोगों में से 80 लोग ऐसे हैं जिन्हें सीधे गोली मार दी गई थी। घायलों में दो स्वैच्छिक पैरामेडिक्स हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर को, गाजा पट्टी से सैकड़ों फिलिस्तीनियों ने तटीय एन्क्लेव के पूर्वी क्षेत्र में पांच अलग-अलग स्थानों पहुंच कर "महान मार्च" का आयोजन किया। उन्होंने फिलीस्तीनी झंडे लहराए, टायर जलाए और इजरायल के खिलाफ नारे लगाए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने इजरायल सीमा में दर्जनों आग लगने वाले गुब्बारे भी छोड़ दिए।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि लगभग आठ प्रदर्शनकारियों ने दक्षिणी गाजा पट्टी में सीमा पर बाड़ के कटीले तार को काट दिया और थोड़ी देर के लिए इजरायल में घुसपैठ कर गए। बाद में प्रदर्शनकारी वापस गाजा लौट आए। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने प्रेस को दिए गए बयान में इस बात की पुष्टि की कि लगभग 13,000 फिलिस्तीनियों ने पूर्वी गाजा में शुक्रवार के विरोध हिस्सा लिया। प्रवक्ता ने कहा कि पूर्वी गाजा पट्टी में हमास के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।

इजरायल ने किया बचाव

इजरायली मीडिया ने अपनी सेना का बचाव करते हुए कहा है कि फिलीस्तीनी कार्यकर्ताओं ने पूर्वी गाजा पट्टी और इज़राइल के बीच की सीमा पर स्थित इजरायली सुरक्ष बलों के शिविरों में तीन पेट्रोल बम फेंक दिए। गाजा से दर्जनों आग लगने वाले गुब्बारे इजरायल में फेंके गए जिससे कई जगहों पर आग लग गई थी। इजरायली सेना ने कहा कि ऐसे माहौल में इजरायली सेना की कार्रवाई जरूरी हो गई थी।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत ने चीन और पाकिस्तान को घेरा, सीपीईसी पर उठाए सवाल

हमास करेगा बदले की कार्रवाई

गाजा में हमास के प्रवक्ता अब्दुलतिफ अल-कनौआ ने एक बयान जारी कर कहा कि "महान मार्च" तब तक जारी रहेगा जब तक कि वह अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेता। हमास के एक अन्य प्रवक्ता सामी अबू जुहरी ने कहा, "हम घेराबंदी को तोड़ने के लिए सभी साधनों का उपयोग करेंगे।" हमास ने फिलिस्तीनी सरकार के दावों के बावजूद कहा कि वह इजरायली सेना से अपना बदला पूरा करेगा। बता दें कि 30 मार्च को शुरू हुई इजरायल विरोधी रैली और हर शुक्रवार को होती है। अब तक इस रैली के दौरान 177 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है और हजारों अन्य घायल हो गए हैं।