scriptअफगानिस्तान में जारी हिंसा के कारण 51 मीडिया कार्यालायों पर लगा ताला, कई पत्रकारों ने नौकरी गंवाई | 51 Media Outlets In Afghanistan Closed Amid Ongoing Violence | Patrika News
एशिया

अफगानिस्तान में जारी हिंसा के कारण 51 मीडिया कार्यालायों पर लगा ताला, कई पत्रकारों ने नौकरी गंवाई

चार टीवी नेटवर्क सहित 16 मीडिया कार्यालय हेलमंड प्रांत में हैं और हालिया सप्ताहों में यहां पर काम बंद हो चुका है।

नई दिल्लीAug 04, 2021 / 09:02 pm

Mohit Saxena

afghanistan army

afghanistan army

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में बीते तीन माह से हिंसा का दौर जारी है। अफगान की फौज आतंकी संगठन तालिबान के लड़ाकों के साथ संघर्ष कर रही हैं। इस बीच खबर आई है कि देश के कुल 51 मीडिया कार्यालय को बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां के सूचना मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि चार टीवी नेटवर्क सहित 16 मीडिया कार्यालय हेलमंड प्रांत में हैं और हालिया सप्ताहों में यहां पर काम बंद हो चुका है।

ये भी पढ़ें: जो बिडेन ने पीएम मोदी से की बात पर इमरान खान से नहीं तो भड़का पाकिस्तान, अमरीका को दी धमकी

गौरतलब है कि जिन मीडिया कार्यालयों ने यहां काम बंद करा है, उनमें से छह से अधिक तालिबान का समर्थन करते हैं। यह मीडिया हाउस तालिबान के मुखपत्र की तरह हैं। इन्हें तालिबानी गतिविधियों की आवाज के तौर पर आतंकी इस्तेमाल करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हेलमंड, कांधार, बदखशां, तखर, बगलान, समंगन, बल्ख, सार-ए-पुल, जॉजवां, फरयाब, नूरिस्तान और बदगिल में ये मीडिया संस्थान संचालित हो रहे थे।

अप्रैल से अफगानिस्तान में एक हजार से अधिक रिपोर्टर व मीडिया कर्मियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। इसमें 150 महिलाएं भी हैं। इस बीच हिंसा के बीच दो पत्रकारों की मौत हुई है। हिंसा में भारतीय फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्दी की भी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: कोरोना के बीच अमरीका में RSV वायरस के शिकार हो रहे नवजात, जानिए क्या हैं लक्षण

अफगानिस्तान में हो रही हिंसा पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है। आपको बता दें कि दो दशकों से मौजूद अफगानिस्तान की फौजे अब पलायन कर रही हैं। ऐसे में तालिबान देश पर हावी होता जा रहा है। उसने कई क्षेत्रों पर अपना कब्जा कर लिया है। अमरीकी फौज अगस्त के अंत पूरी तरह से यहां से जाने की तैयारी में जुटीं हैं। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इसकी घोषणा कर चुके हैं।

Home / world / Asia / अफगानिस्तान में जारी हिंसा के कारण 51 मीडिया कार्यालायों पर लगा ताला, कई पत्रकारों ने नौकरी गंवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो