
अफगानिस्तान में बम धमाका।
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) के हेरात-कंधार हाइवे पर शनिवार सुबह तड़के सड़क किनारे एक बड़ा बम धमाका हुआ। इस विस्फोट ने आसपास के क्षेत्र में भारी तबाही मचाई।
इस धमाके के बाद कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 से अधिक लोग घायल हो गए। हेरात के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशालय ने इसकी पुष्टि की है। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी है। गौरतलब है कि तालिबान और अफगान सरकार के बीच लगातार शांति वार्ता जारी है। अमरीका इस वार्ता में शामिल है। इसके बावजूद यहां पर लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं।
इससे पहले मई माह में अफगानिस्तान के पकटिया प्रांत की राजधानी गरदेज शहर में एक हमले को आतंकियों ने अंजाम दिया था। एक ट्रक बम विस्फोट में करीब पांच नागरिकों की मौत हो गई, जबकि सैन्य कर्मियों सहित 46 अन्य घायल हो गए थे।
ये विस्फोट सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर हुआ। विस्फोट के बाद घटना स्थल पर आसमान में धुएं के गुब्बार दिखाई दिए। आतंकवादियों ने रक्षा मंत्रालय के एक प्रांतीय निदेशालय पर हमले की कोशिश की थी लेकिन इस हमले को लेकर सैनिकों ने करारा जवाब दिया। इसके बाद हमलावरों ने फेसिलिटी के पास ट्रक बम विस्फोट कर दिया।
Updated on:
10 Oct 2020 04:52 pm
Published on:
10 Oct 2020 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
