31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफगानिस्तान: सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, 24 घंटे में मार डाले गए 57 आतंकी

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि देश के 15 विभिन्न प्रांतों में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किये गए

2 min read
Google source verification
afghan forces

अफगानिस्तान: सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, 24 घंटे में मार डाले गए 57 आतंकी

काबुल। अफगानिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों को तालिबान और अलकायदा आतंकियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। अफगानिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों (एएनएसएफ) ने देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटे में कम से कम 57 सशस्त्र विद्रोहियों को मार डाला है। अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने शनिवार देर शाम इस बात की पुष्टि की।

मुंबई: मां की मौत के बाद मंदिर पहुंचा था आरोपी बेटा लक्ष्य, पैसे और ड्रग्स को लेकर होते थे झगड़े

आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान

अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में पूरे देश के अलग अलग इलाकों में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान में कम से कम 57 आतंकी मरे गए हैं। आठ अन्य आतंकी घायल हो गए। अफगान रक्षा मंत्रालय ने बताया कि देश के 15 विभिन्न प्रांतों में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किये गए। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन कुनार, हेलमंड, बागलान, कंधार, नंगारहर, हेरात, गजनी, बदाखशन, उरोजगान, निम्रोज़, पख्तिया, फरीयाब, खोस्त, सर-ए-पुल और लोगार आदि प्रांतों में किए गए थे।

अमरीका: यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे ब्रेट कैवनॉग बने सुप्रीम कोर्ट के जज, सीनेट की मुहर लगने के बाद ली शपथ

सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी

अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस अभियान के जरिये आतंकियों और उनकी नेटवर्क की कमर तोड़ दी गई है। उन्होंने कहा कि फराह प्रांत में किये गए हवाई हमलों के दौरान दुश्मन के आश्रयों और हथियारों को भी नष्ट कर दिया गया था। हालांकि मंत्रालय ने नागरिकों या सुरक्षा बलों को हुए नुकसान का ब्यौरा देने से इंकार कर दिया है। इस बीच अमरीकी रक्षा विभाग ने शनिवार को हेल्मांड प्रांत में आईईडी विस्फोट से मारे गए सैनिक की पहचान का खुलासा किया है। मृत सैनिक की पहचान 23 वर्षीय जेम्स ए स्लैप के रूप में की गई है। यह उत्तरी कैरोलिना के मोरेहेड सिटी, का निवासी बताया जा रहा है। यह जवान उत्तरी कैरोलिना सेना नेशनल गार्ड के 60 वें ट्रूप कमांड का हिस्सा था।