
थाईलैंड: दुनिया का सबसे बड़ा रेस्क्यू हुआ कामयाब, सभी 12 फुटबॉलर निकाले गए गुफा से बाहर
थाईलैंड। थाईलैंड की गुफा में फंसे फुटबॉलर को बचा लिया गया है। मंगलवार तक गुफा से 13 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक मंगलवार को ४ और फुटबॉलरों को बाहर निकाला गया। गुफा से निकाले गए इन बच्चों का कैंप की साइट्स के पास उपचार किया जा रहा है, जबकि इससे पहले बचाए गए बच्चे फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, जहां डॉक्टर्स ने सभी की हालत अच्छी बताई है। गुफा से फुटबॉल कोच को भी बाहर निकाल लिया गया है। बता दें कि थाईलैंड की नेवी ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए उम्मीद जताई थी कि आज ही कोच और एक और फंसे बच्चे को बाहर निकाल लिया जाएगा। वहीं इस मिशन में शामिल एक गोताखोर ने कहा है कि वह बच्चों के साहस को देखकर हैरान हैं। बता दें कि 'वाइल्ड बोर्स' नाम की फुटबॉल टीम 23 जून को गुफा में फंस गई थी। ये लोग अभ्यास के बाद वहां गए थे और भारी मानसूनी बारिश की वजह से गुफा में काफी पानी भर जाने के बाद वहां फंस गए। जब बच्चों को गुफा से बाहर निकाला जा रहा था तब पुरी दुनिया उनके लिए दुआएं कर रही थी।
बाहर आया टाइटन
स्लिपिंग लेडी नाम से मशहूर इस गुफा से सभी 13 बच्चे सकुशल बाहर आ चुके हैं। मंगलवार को गुफा से टीम का सबसे युवा सदस्य भी निकल आया। बाहर आए नन्हे फुटबॉलर की उम्र 11 साल है। इस का नाम चानीन विबूनरनग्रुएंग हैं। प्यार से उसे टाइटन बुलाते हैं। वह पिछले पांच साल से फुटबॉल खेल रहा है।
पीएम ने दी सफाई
थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रायुत चान-ओ-चाऊ भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर जमाए हुए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि गुफा से बाहर निकालने से पहले फुटबॉलर बच्चों के एंटी-एंजाइटी दवा खिलाई गई थी। बच्चों को बेहोशी की दवा नहीं दी गई थी। पीएम ने कहा है कि ये वही दवाएं हैं जो वह खुद गन शूटिंग से पहले लेते हैं।
Updated on:
10 Jul 2018 05:41 pm
Published on:
10 Jul 2018 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
