2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काबुल स्थित भारतीय दूतावास पर रॉकेट से हमला, सभी कर्मचारी सुरक्षित

प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दूतावास प्रभारी के हवाले से जानकारी मिली है कि सभी कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित है।

2 min read
Google source verification
Indian Embassy in Kabul

नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित भारतीय दूतावास पर सोमवार को रॉकेट हमला किया गया। विदेश मंत्रालय ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि दूतावास में कार्यरत सभी भारतीय कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हमले संबंधी जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि काबुल स्थित दूतावास पर रॉकेट से हमला किया गया था। हालांकि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन दूतावास की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है।

सभी कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित

प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि दूतावास प्रभारी के हवाले से जानकारी मिली है कि सभी कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने साफ किया किया इस हमले से किसी तरह की आग लगने या जन हानि की भी सूचना नहीं मिली है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि क्या हमला भारतीय दूतावास को टारगेट कर किया गया था। बता दें कि काबुल में भारतीय दूतावास हाई सिक्योरिटी डिप्लोमैटिक जोन में स्थित है।

इस्लामिक संगठन ने बगदाद आत्मघाती हमले की निंदा की

वहीं इस्लामिक शैक्षणिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (आईएसईएससीओ) ने बगदाद में सोमवार को हुए दोहरे आत्मघाती हमले की निंदा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आईएसईएससीओ की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया, नागरिकों, निजी और सार्वजनिक संपत्ति को निशाना बनाकर किया गया हमला एक भयावह अपराध है, जिसके लिए सख्त से सख्त दंड मिलना चाहिए। इस्लामिक संगठन ने आतंकवाद झेल रहे इराक को हरसंभव सहयोग देने की बात कही और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। चिकित्सीय सूत्रों के मुताबिक, बगदाद में सोमवार को हुए दोहरे आत्मघाती हमले में 36 लोगों की मौत हो गई और 91 घायल हैं। हमले संबंधी जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि काबुल स्थित दूतावास पर रॉकेट से हमला किया गया था।