
Bangladesh: 5 killed and 20 others injured after stampede on Padma River ferries
ढाका। बांग्लादेश में पद्मा नदी के घाट पर एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि अन्य 20 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, पद्मा नदी के घाट पर भगदड़ मचने की वजह से यह हादसा हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईद के त्योहार के लिए लोग अपने-अपने घर जाने के लिए पद्मा नदी के घाट पर पहुंचे थे। चूंकि बांग्लादेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन की वजह से बस, ट्रेन या अन्य परिवहन के साधन बंद हैं।
लिहाजा, एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए लोग नाव का सहारा ले रहे हैं। अधिकारियों ने बताया है कि कोरोना संकट की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से लोग परेशान हुए। लाखों लोग ईद के मौके पर अपने-अपने घर जाते हैं। ऐसे में भारी संख्या में लोग पद्मा नदी के घाट पर पहुंचे जहां पर भगदड़ की स्थिति बन गई।
अधिकारियों ने कहा कि मदारीपुर के सिबचर अपजिला में बंगलाबाजार फेरी टर्मिनल पर बुधवार को दो अलग-अलग घटनाओं में ये मौतें हुईं हैं। बंगलाबाजार टर्मिनल पर तैनात ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक आशिकुर रहमान ने बताया कि शिमुलिया-बंगलाबाजार मार्ग पर दो अलग-अलग घाटों पर दो घंटे के भीतर ये घटनाएं हुईं हैं।
Updated on:
12 May 2021 09:00 pm
Published on:
12 May 2021 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
