25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेंजामिन नेतन्याहू को इज़रायल की संसद में मिली मेजॉरिटी, जल्द बना सकते है सरकार

इज़रायल के बेंजामिन नेतन्याहू को इज़रायल की संसद में मेजॉरिटी मिल गई है। अब जल्द ही वह एक बार फिर सरकार बना सकते है।

2 min read
Google source verification
benjamin_netanyahu.jpg

Benjamin Netanyahu

इज़रायल (Israel) में पिछले कुछ समय से चल रही राजनीतिक हलचल जल्द ही शांत हो सकती है। लिकुड पार्टी (Likud Party) के नेता बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) एक बार फिर सत्ता में लौटने की तैयारी में है। नेतन्याहू इससे पहले 1996 से 1999 में और फिर 2009 से 2021 में इज़रायल के प्रधानमंत्री रह चुके है। 1 नवंबर 2022 को इज़रायल में हुए चुनाव में एक बार फिर लिकुड पार्टी ने जीत दर्ज की थी, पर इसके बावजूद नेतन्याहू की पार्टी सरकार नहीं बना पाई। पर जल्द ही यह बदल सकता है।


मिली मेजॉरिटी

नवंबर में चुनाव जीतने के बाद भी बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को मेजॉरिटी (बहुमत) नहीं मिला था। पर आज गुरुवार, 8 दिसंबर को पार्टी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि उनको इज़रायल की संसद में मेजॉरिटी मिल गई है।


यह भी पढ़ें- Dina Boluarte ने रचा इतिहास, बनी Peru की पहली महिला राष्ट्रपति

किस पार्टी ने दिया समर्थन?

बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को इज़रायल की ज्यूइश (Jewish) अल्ट्रा ऑर्थोडॉक्स पॉलिटिकल पार्टी शास (Shas) ने समर्थन दिया है। लिकुड पार्टी की तरफ से आज ही यह जानकारी देते हुए बताया गया कि दोनों पार्टियों में एग्रीमेंट हो गया है। अब जल्द ही इज़रायल में प्रधानमंत्री पद पर नेतन्याहू की वापसी होगी। लिकुड पार्टी की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि जल्द ही देश में सरकार बनाई जाएगी।

नेतन्याहू ने जारी किया बयान

लिकुड पार्टी को शास पार्टी के समर्थन मिलने के बाद नेतन्याहू ने बयान जारी किया है। नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा, "हमने राइट विंग सरकार बनाने के लिए एक और स्टेप पूरा कर लिया है। जल्द ही हम इज़रायल की जनता के लिए सरकार का गठन करेंगे।"

यह भी पढ़ें- इज़रायली आर्मी की रेड में 3 फिलिस्तीनियों की मौत