28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडोनेशिया में नौका पलटी, 3 शव बरामद, 176 लापता

लापता लोगों की तलाश के लिए दर्जनों बचावकर्मियों के साथ जहाजों और नौका को घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में भेज दिया गया है

2 min read
Google source verification
indonesia

इंडोनेशिया में नौका पलटी, 3 शव बरामद, 176 लापता

जकार्ता: इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर लेक तोबा में सोमवार को एक नौका के पलटने के बाद बचाव कर्मियों ने तीन शव बरामद कर लिए हैं और वे लापता 176 लोगों को अभी भी तलाश कर रहे हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी। कपल मोटर सिनार बंगुन नौका समोसिर जिले के सिमानिंदो बंदरगाह से चलने के बाद अपने गंतव्य से मात्र 1.5 किलोमीटर पहले सोमवार शाम 5.30 बजे डूब गई। परिवहन मंत्रालय के सड़क परिवहन महानिदेशक बूदी सेतियादी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 18 लोगों को बचा लिया गया।" पुलिस प्रवक्ता यूसरी यूनुस ने बताया कि बुधवार को लापता लोगों के परिजनों द्वारा सूचना देने के बाद लापता लोगों की संख्या 94 से बढ़कर 176 हो गई।

तलाशी अभियान तेज

प्रवक्ता ने कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए दर्जनों बचावकर्मियों के साथ जहाजों और नौका को घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, "पानी के 25 मीटर नीचे गोता लगाकर तलाशी की गई फिर भी कोई नहीं मिला।" नौका के मलबे और लापता लोगों की तलाश के लिए जलीय रोबोटिक वाहनों को भी भेजा गया है।पिछले सप्ताह द्वीपसमूह के मध्य क्षेत्र में सेलेब्स द्वीप के दक्षिणी तट पर एक नौका डूबने से 16 लोगों की मौत हो गई थी।

ट्यूनिशिया में नाव पलटी

भूमध्य सागर में सोमवार को नौका पटलने से 50 से ज्यादा प्रवासियों की मौत हो गई। ट्यूनिशिया के अधिकारियों के मुताबिक नाव में कुल 180 लोग सवार थे , जिसमें से 70 लगभग लोगों को बचा लिया गया है। नाव में लगभग 100 से ज्यादा ट्यूनिशिया के नागरिक थे। बता दें कि पिछले साल ही यूरोप जाने के लिए शरणार्थियों के लिए यह नया रास्ता बनाया गया था। ट्यूनिशिया के गृह मंत्रालय ने बताया कि 180 लोगों से भरी यह नाव केकनाह द्वीपों से पांच मील दूर था, जबकि सफाक्स शहर से 16 समुद्री मील दूर। मंत्रालय ने आगे बताया कि नाव में 100 से ज्यादा ट्यूनिशिया के लोग थे। मरने वाले लगभग 50 लोगों में कितने ट्यूनिशिया के है। अभी इसका पता नहीं चल पाया है। 90 लोगों के बैठने की थी क्षमता नाव में सवार एक पीड़िता यात्री के मुताबिक, नाव में सिर्फ 90 लोगों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन उसमें उसकी क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। एक अन्य यात्री ने बताया कि नौका जब डूबने लगी, तभी कैप्टन नाव छोड़ कर भाग गया।