12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चीन और पाकिस्तान ने नौ दिवसीय समुद्री सैन्य अभ्यास शुरू किया

यह पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में शुरू हो गया है, 14 जनवरी तक अरब सागर के उत्तरी भाग में चलता रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
pak and china joint exercise

'मरीन गार्डियन 2020' नामक नौ दिवसीय चीन-पाकिस्तान समुद्री सैन्य अभ्यास।

बीजिंग। चीन-पाकिस्तान वार्षिक सैन्य सहयोग योजना के तहत 'मरीन गार्डियन 2020' नामक नौ दिवसीय चीन-पाकिस्तान समुद्री सैन्य अभ्यास सोमवार से शुरू हो गया। यह पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में आरंभ हो चुका है। इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों पक्षों के बीच सुरक्षा सहयोग को मजबूती देना है।

इराक ने की ईरानी हमले की पुष्टि, कहा- तेहरान ने दागी 22 मिसाइलें, एक भी इराकी नागरिक की मौत नहीं

इस तरह से चीन-पाकिस्तान के बीच एक मजबूत रणनीतिक साझेदारी के विकास को बढ़ावा देना है। इसके साथ सुरक्षित समुद्री वातावरण का सह-निर्माण करना और समुद्री आतंकवाद एवं अपराध से संयुक्त रूप से लड़ने की क्षमता को बढ़ाना है।

यह सैन्य अभ्यास 14 जनवरी तक अरब सागर के उत्तरी भाग में चलता रहेगा। चीनी सेना के सदर्न थिएटर के पांच जहाज,दो वाहक-जनित हेलीकॉप्टर और करीब 60 मरीन सैनिक और पाकिस्तान के चार जहाज, एक फिक्सड-विंग एंटी-सबमरीन गश्ती विमान, दो वाहक-जनित हेलीकॉप्टर और विशेष ऑपरेशन टीम के करीब 60 सदस्य इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

यह चीन और पाकिस्तान का छठा संयुक्त समुद्री सैन्य अभ्यास होगा। चीनी रक्षा मंत्रालय के अनुसार गत वर्ष 28 नवंबर को इस बार के सैन्य अभ्यास की जानकारी देते समय कहा कि यह अभ्यास स्थानीय स्थिति से संबंधित नहीं है और किसी भी तीसरे पक्ष के खिलाफ नहीं है।