29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन: कोरोना वायरस से प्रभावित हुए गरीब छात्रों को दी जाएगी आर्थिक मदद, दो मंत्रालयों ने की पेशकश

चीन के शिक्षा मंत्रालय और वित्त मंत्रालय ने स्थानीय प्रशासन और स्कूलों को दी हिदायत कोरोना वायरस से संक्रमित परिवार के गरीब छात्रों के लिए अस्थाई सब्सिडी जैसी मदद का ऐलान

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Singh

Feb 12, 2020

China Poor Students

China Poor Students

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण ( coronavirus Outbreak ) से मरनेवालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अब तक इस वायरस की चपेट में आकर करीब 1113 लोगों की मौत हो चुकी है। अब चीन के शिक्षा मंत्रालय और वित्त मंत्रालय ने स्थानीय प्रशासन और स्कूलों को कोरोना वायरस से प्रभावित गरीब परिवारों के छात्रों ( China Poor Students ) की आर्थिक मदद ( Financial Aid ) करने के लिए कहा है।

दोनों मंत्रालयों का संयुक्त बयान

दोनों मंत्रालयों की ओर से जारी संयुक्त बयान के अनुसार, संबद्ध कार्यालयों को गरीब छात्रों के रहने की स्थिति और स्वास्थ्य की जानकारी होनी चाहिए। उन्हें बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों, गरीबी वाले क्षेत्रों, ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

चीन: कोराना वायरस से लड़ाई में रुकावट पैदा कर रहे हैं लोग, जारी हुई नई एडवाइजरी

क्या दिया गया है आदेश?

बयान के अनुसार, वायरस से संक्रमित परिवार के गरीब छात्रों के लिए अस्थाई सब्सिडी, ट्यूशन फीस में छूट या माफी होनी चाहिए जिससे स्कूल में उनकी पढ़ाई या जीवन प्रभावित ना हो। मंत्रालयों ने शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूल में रुके गरीब परिवारों के बच्चों की देखभाल के लिए भी देशभर के स्कूलों से कहा है।