1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन: Coronavirus से अब लोगों को बचाएगा ड्रोन!

Coronavirus की चपेट में आकर अब तक 811 लोगों की मौत हो चुकी है 37 हजार से अधिक लोग अभी भी संक्रमित हैं Drone लोगों को संक्रमण से बचने के उपाय बता रहा है

2 min read
Google source verification
drone-coronavirus

drone coronavirus (Symbolic Image)

बीजिंग। चीन ( China ) में रहस्यमय कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के कारण सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और लगातार तेजी के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में चिंतित चीनी सरकार ( China Government ) लगातार इसे रोकने की कोशिश में है और भरसक प्रयास कर रही है।

इसी क्रम में अब महामारी ( Epidemic ) से बचाव के लिए ड्रोन ( Drone ) का सहारा लिया जा रहा है। ड्रोन न केवल लोगों को संक्रमण से बचने के उपाय बता रहा है, बल्कि लोगों के शरीर के तापमान को चेक कर रहा है और कीटाणुनाशक का छिड़काव कर रहा है।

पीएम मोदी ने Coronavirus से हुई मौतों पर जताया दुख, राष्ट्रपति शी को पत्र लिखकर की मदद की पेशकश

समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा ली गई एक तस्वीर में दिख रहा है कि एक ऑपरेटर अपने ड्रोन का जियाक्सी प्रांत के यिचुन में लोगों के शरीर के तापमान को मापने के लिए प्रयोग कर रहा है।

इंफ्रारेड थर्मल इमेजिंग लेंस और लाउडस्पीकर से लैस ड्रोन एक खास दूरी से लोगों के बुखार को माप सकता है और लोगों को इस बाबत आगाह कर सकता है।

यह वायरस चूंकि लोगों के संपर्क में आने से फैलता है, ऐसे में ड्रोन के इस्तेमाल से लोग एक-दूसरे के संपर्क में आने से बचेंगे और वायरस के फैलने में कमी आएगी। बता दें कि इस वायरस की चपेट में आकर अब तक 811 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 37 हजार अभी भी संक्रमित हैं।

चीन में ड्रोन को लेकर एक वीडियो वायरल

अन्य जगहों में, ड्रोन का प्रयोग लोगों के व्यवहार को चेक करने के लिए किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ड्रोन लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने के लिए कहता है। चीन में ड्रोन को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें एक ऑपरेटर ड्रोन के जरिए बूढ़ी महिला को घर से बाहर जाने से रोकता है और उन्हें घर में ही रहने की नसीहत देता है।

फ्रांस: 5 ब्रिटिश नागरिकों मे? coronavirus us की पुष्टि, अब तक 11 मामले आ चुके हैं सामने

जियांग्सु प्रांत में शुयांग काउंटी में एक यातायात पुलिस अधिकारी कियान शु ने बताया, 'ड्रोन आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकता है और पारंपरिक तरीके से समझाने के स्थान पर यह प्रभावी तरीके से लोगों को समझाता है।’

वहीं हेबई प्रांत के झेंगडिंग काउंटी में हाल के दिनों में कई ड्रोनों को कीटाणुनाशक का छिड़काव करने की जिम्मेदारी दी गई है। एक ग्रामीण ने बताया, 'सेनिटाइजर छिड़कने के लिए ड्रोन के प्रयोग करने का विचार काफी सुविधाजनक है।'

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.