
लाहौर। पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। चीन समझौते के तहत इस्लामाबाद को पहला जेएफ-17 लड़ाकू विमान का अपग्रेड मॉडल दिया। इसे मरम्मत करके पाकिस्तान को सौंपा गया है।कयास लगाए जा रहे हैं कि इससे पाकिस्तान की वायुसेना को मजबूती मिलेगी। चीन और पाकिस्तान ने एक दशक पहले सिंगल-इंजन लाइट JF-17 जेट का संयुक्त विकास और निर्माण शुरू किया था। यह निर्माण चीन में हुआ था। बीजिंग ने 2007 में JF-17 का पहला बैज दिया और उनमें से कई को बाद में पीएएफ द्वारा कमीशन किया गया था।
2017 में हुआ था समझौता
एक दशक के उपयोग के बाद, अब चीन ने पाकिस्तान को JF-17 का उन्नत मॉडल सौंप रहा है। यह ओवरहाल किया हुआ है। रिपोर्ट में सैन्य विश्लेषकों के हवाले से कहा गया है कि नवंबर 2017 में दोनों पक्षों के बीच एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद पहला ओवरहाल विमान पाकिस्तान को मिल गया है। चीन के राज्य एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन (एवीआईसी) के तहत चांग्शा 5712 एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड ने इस जेट को दोबारा से री लांच किया है। इसकी तीसरी या चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमान से तुलना की जा सकती है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
23 May 2019 06:30 am
Published on:
22 May 2019 06:01 pm

बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
