
China infiltrates Myanmar border in violation of agreement, tension increases in both countries
नई दिल्ली। चीन ( China ) अपने नापाक विस्तारवादी नीति के तहत आगे बढ़ता ही जा रहा है और पड़ोसी देशों में लागातार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। सीमा विवाद को लेकर भारत के साथ जारी तनाव के बीच अब चीन ने पड़ोसी देश म्यांमार में घुसपैठ की है।
चीन ने म्यांमार के साथ सीमा विवाद ( China Myanmar Border Dispute ) शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि चीन ने म्यांमार के इलाके में घुसकर लौक्काइ शहर के पास बाड़ लगाना शुरू कर दिया है। चीन की इस नापाक हरकत के मद्दनेजर दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है।
म्यांमार ने चीनी सेना की इस नापाक हरकत का विरोध किया है। म्यांमार की सेना ने इस संबंध में चीनी अधिकारियों को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें ये कहा गया है कि चीनी सेना समझौते का उल्लंघन कर पोस्ट-बीपी-121 से 125 के बीच बाड़ लगा रही है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि चीनी सेना अवैध तरीके से म्यांमार की सीमा में घुस आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के मेजर जनरल जॉ मिन तुन ने एक बयान में कहा कि चीनी सेना ने 1961 के चीन-म्यांमार सीमा समझौते का उल्लंघन किया है।
उन्होंने कहा कि इस समझौते में ये तय किया गया था कि दोनों देश सीम के 10 मीटर के अंदर किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं करेगा, लेकिन चीनी सेना इस समझौते का उल्लंघन करते हुए यहां पर बाड़ लगाने का काम कर रही है।
कई देशों के साथ चीन का सीमा विवाद
म्यांमार की सीमा में घुसपैठ को लेकर क्षेत्रीय विधायक साइ तुन ने कहा कि चीन एक खराब पड़ोसी देश है। हम कमजोर हैं, इसलिए वह अपनी ताकत के दम पर गलत काम कर रहा है। इससे पहले भी चीन इस इलाके में बाड़ और फ्लैग पोस्ट लगाने की कोशिश करता रहा है।
बता दें चीनी सेना की ओर से यह हरकत तब की गई जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जी-20 समिट में बोलते हुए ये कहा कि सभी पड़ोसी देशों को आपसी विवाद बातचीत के जरिए निपटाना चाहिए।
गौरतलब है कि चीन का तमाम पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद चल रहा है। चीन भारत के साथ भी कई महीनों से पूर्वी लद्दाख में उलझा हुआ है, तो अरूणाचल प्रदेश और सिक्किम के पास अपनी सैन्य मजबूती को बढ़ा रहा है।
भारत के अलावा चीन का अन्य पड़ोसी देश नेपाल, भूटान, रूस आदि के साथ-साथ ताइवान, मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, जापान, ईरान जैसे देशों के साथ भी विवाद है। अभी हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि चीनी सेना ने नेपाल की सीमा में घुसकर 150 से अधिक हेक्टेयर जमीन हड़प ली है। हालांकि चीन ने इन आरोपों से इनकार किया था।
Updated on:
27 Nov 2020 09:59 pm
Published on:
27 Nov 2020 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
