13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन: ली केकियांग एक बार फिर प्रधानमंत्री चुने गए, 2023 तक बने रहेंगे पद पर

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) ने रविवार को चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग को दोबारा इस पद पर निर्वाचित कर लिया।

2 min read
Google source verification
Li Keqiang

बीजिंग। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) ने रविवार को चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग को दोबारा इस पद पर निर्वाचित कर लिया। समाचार एजेंसी के मुताबिक, ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में लगभग 3,000 प्रतिनिधियों में से अधिकांश ने 2023 तक पांच वर्ष के एक और कार्यकाल के लिए ली (62) के नाम पर मुहर लगा दी।

2023 तक के लिए सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट के दोबारा अध्यक्ष नियुक्त किये गए
ली 2013 से इस पद पर आसीन थे। 2013 में वो वेन जियाबावो के स्थान पर प्रधानमंत्री बने थे। एनपीसी ने रविवार को झू कियांग को 2023 तक के लिए सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट का दोबारा अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके साथ ही काओ जियानमिग के स्थान पर झांग जुन को सुप्रीम पीपुल्स प्रोक्यूरेटेरोट के प्रोक्यूरेटर जनरल पद पर नियुक्त किया।

किलियांग और झांग यूशिया को उपाध्यक्ष चुना गया
भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए नवगठित सरकारी संस्था राष्ट्रीय पर्यवेक्षण आयोग के प्रमुख के तौर पर यांग शियाडू को नामांकित किया गया है। कांग्रेस ने शू किलियांग और झांग यूशिया को केंद्रीय सैन्य आयोग का उपाध्यक्ष चुना है।

आजीवन राष्ट्रपति बने रहेंगे जिनपिंग
गौरतलब है कि एनपीसी ने शनिवार को शी जिनपिंग को दूसरी बार देश का राष्ट्रपति निर्वाचित किया था जबकि उनके सहयोगी वांग किशान को उपराष्ट्रपति बनाया गया। उन्हें सर्वसम्मति से शनिवार को दोबारा राष्ट्रपति के तौर पर चुन लिया गया। इसके लिए चीन के विधायी निकाय नेशनल पीपल कांग्रेस, एनपीसी ने भी मंजूरी दी। जिनपिंग का राष्ट्रपति पद पर यह दूसरा कार्यकाल है, जिस पर उन्हें 2023 तक रहना था। लेकिन अब एक विशेष प्रस्ताव के जरिए किसी भी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के कार्यकाल से दो साल की समय सीमा हटा दी गई है। इससे जिनपिंग का आजीवन राष्ट्रपति रहने का रास्ता साफ हो गया है। 64 वर्षीय शी को माओत्से-तुंग के बाद से सबसे शक्तिशाली चीनी नेता माना जाता है। इसके अलावा शी के खास साथी वांग क्यूशन को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया है।