
बीजिंग। चाइना एरोस्पेस साइंस एंड टेकनॉलजी कॉर्प लिमिटेड (CASC) ने कहा कि वर्ष 2020 में चीन पहली बार 40 से अधिक स्पेस मिशन ( space mission ) चलाएगा। इससे पहले वर्ष 2019 में चीन ने कुल 34 अंतरिक्ष उपग्रह लांच किए, जो लगातार दो साल में सबसे अधिक अंतरिक्ष लॉन्च करने वाला देश बना रहा। इस दौरान CASC ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। गतवर्ष CASC ने 27 रॉकेटों से 66 उपग्रह प्रक्षेपित करने का कार्य पूरा किया।
पहली बार छोड़े जाएंगे ये रॉकेट
वर्ष 2020 में चीन पेइतो नेविगेशन उपग्रह नेटवर्किंग और चंद्र सर्वेक्षण के तीसरे चरण जैसी बड़ी परियोजाएं पूरी करेगा और मार्स यान प्रक्षेपण करेगा। लांग मार्च नंबर 5-B, लांग मार्च नंबर 7 C A और लांग मार्च नंबर 8 तीन वाहक रॉकेट को पहली बार छोड़े जाने की उम्मीद है। इस के अलावा चीन एशिया-प्रशांत 6 डी और उपग्रह इंटरनेट मिश्रण परीक्षात्मक उपग्रह समेत वाणिज्यिक उपग्रह छोड़ने का कार्य और विभिन्न किस्मों के उड़ान कार्य लागू करेगा।
शक्तिशाली अंतरिक्ष देश का रखा जाएगा आधार
CASC के बोर्ड अध्यक्ष वू येनशंग ने बताया कि वर्ष 2020 में चीन के लिए शक्तिशाली अंतरिक्ष देश का आधार रखने का एक अहम साल होगा। इसके साथ ही वर्ष 2020 CASC के लिए बड़ी परियोजना पूरी करने साल भी है।
Updated on:
04 Jan 2020 10:51 am
Published on:
04 Jan 2020 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
