14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीनः उइगर मुस्लिमों की बीवियां हो रहीं लापता, परिजनों की बढ़ी परेशानी

उइगर मुसलमानों के सामने एक नई परेशानी आ गई है। खबर है कि शिंजियांग प्रांत में 200 से ज्यादा मुसलमान व्यापारियों की बीवियां गायब हो गई हैं।

2 min read
Google source verification
उइगर मुस्लिम

उइगर मुस्लिम

इस्लामाबाद।चीन में उइगर मुसलमानों के सामने एक नई परेशानी आ गई है। खबर है कि शिंजियांग प्रांत में 200 से ज्यादा मुसलमान व्यापारियों की बीवियां गायब हो गई हैं। प्रशासन से इसकी शिकायत करने पर उन्हें पता चला कि उनकी बीवियों को किसी 'एजुकेशनल सेंटर' ले जाया गया है।

पाकिस्तान के चौधरी जावेद अट्टा की भी बीवी एक वर्ष पहले गायब हो गई थीं और अभी तक नहीं मिली हैं। अट्टा को अपनी बीवी की तलाश करने के लिए वीजा रिन्यू कराने वापस पाकिस्तान आना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अट्टा ने बताया कि उनकी बीवी के आखिरी बोल थे कि जैसे ही आप जाएंगे, वे उसे कैंप में ले जाएंगे और वह कभी वापस नहीं आएंगी। अगस्त 2017 से अट्टा की बीवी अमीना मानजी गायब हैं।

अट्टा के मुताबिक शिंजियांग प्रांत में 200 से ज्यादा पाकिस्तानी व्यापारियों की बीवियां गायब हो चुकी हैं। इसकी शिकायत करने पर चीन के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें शैक्षणिक केंद्र ले जाया गया है।

चीन पर उइगर मुस्लिमों को नजरबंद रखने का आरोप है। यह भी आरोप लगाया गया है कि उइगर मुस्लिमों को री-एजुकेट किया जा रहा है ताकि वह अपनी धार्मिक मान्यताओं से दूर रहें।

इसके पीछे की वजह हिंसा और दंगों को देखते हुए सरकार की कार्रवाई को बताया जा रहा है। अट्टा का आरोप है कि जिसे चीन के अधिकारी शैक्षणिक केंद्र बताते हैं, वह हकीकत में एक जेल है।

चीन में अपनी बीवी की तलाश करने वाले अट्टा कहते हैं कि उनके पांच और सात साल के दो बच्चों को भी वहीं पर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा क्योंकि चीन के अधिकारियों ने बच्चों के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं।

वहीं, उइगर मुस्लिमों के संबंध में चीन का हमेशा जवाब होता है कि इसकी नीतियां शिंजियांग प्रांत में शांति और स्थायित्व लाने की हैं। जबकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अभियान के तहत अशांत क्षेत्रों में कई चीजों पर रोक लगा दी गई।

इनमें 10 लाख से भी ज्यादा उइगर व अन्य मुस्लिमों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से दूर रखना भी शामिल है। इस वजह से संयुक्त राष्ट्र और अमरीकी सरकार की भी चिंता बढ़ गई है।