5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिगरेट का कश लेते हुए चीन के इस धावक ने पूरी की मैराथन

चीन के एक शख्स ने सिगरेट पीते-पीते ही मैराथन पूरी कर ली।

2 min read
Google source verification
uncle_chen.jpg

Uncle Chen

यूँ तो ज़्यादा सिगरेट पीने से साँस फूल जाती है। पर एक ऐसा शख्स है, जो सिगरेट का कश लेते-लेते मैराथन दौड़ लेता है। ऐसा ही एक मामला चीन (China) में देखने को मिला, जब ग्वांगझोउ (Guangzhou) शहर के निवासी जिन्हें लोग अंकल चेन (Uncle Chen) के नाम से जानते है, उन्होंने सिगरेट का एक पूरा पैक पीते-पीते एक मैराथन पूरी दौड़ ली। इस मैराथन को पूरा करने में चेन को 3 घंटे 28 मिनट का समय लगा। यह जिन'आनजिआंग (Xin’anjiang) मैराथन शंघाई (Shanghai) शहर के पास आयोजित हुई थी।


मिली लोकप्रियता

अंकल चेन एक चेनस्मोकर है। जिन'आनजिआंग मैराथन दौड़ते समय उनकी फोटो चीन के सोशल मीडिया नेटवर्क वीबो (Weibo) पर वायरल हो गई। इस मैराथन में शामिल 1500 धावकों में अंकल चेन 574 वें स्थान पर रहे। इसके बाद से ही अंकल चेन की लोकप्रियता बढ़ गई। एक रिपोर्ट के अनुसार वह सिर्फ दौड़ते समय ही स्मोकिंग करते है। उनकी सिगरेट पीने की इस आदत के कारण चीन के धावक नेटवर्क में उन्हें 'स्मोकिंग ब्रदर' भी कहा जाता है।

पहले भी कर चुके है यह काम

अंकल चेन जिन'आनजिआंग मैराथन से पहले भी 2 मैराथनों में सिगरेट का कश लेते-लेते दौड़ चुके है। अंकल चेन ने सिगरेट पीते-पीते 2018 की ग्वांगझोउ मैराथन को 3 घंटे 36 मिनट और 2019 की जिआमेन मैराथन को 3 घंटे 32 मिनट में पूरा दौड़ लिया था।



यह भी पढ़ें- कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद अमेज़न दे रहा है यह सुविधा

प्रतिबंधित करने की मांग

सिगरेट पीते हुए मैराथन दौड़ने के कारण जहाँ अंकल चेन को लोकप्रियता मिल रही है, तो वहीँ कुछ लोग इसे गलत और नियम के खिलाफ भी बता रहे हैं। कुछ लोग स्मोकिंग को मैराथन से प्रतिबंधित करने की मांग भी उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Twitter को मैनेज करने के लिए Elon Musk कर रहे है नए मैनेजर की तलाश, वजह जुड़ी हुई है Tesla से