14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस: चीन में ट्रैवल बैन के बाद अब हाथ मिलाने पर भी रोक, अब तक 80 गंवा चुके हैं जान

स्वास्थ्य प्रशासन ने पहले ही यात्राओं पर बैन, मंदिरों को बंद करने जैसे कई कदम उठाए नोवल कोरोनावायरस (2019-nCOV) जनित निमोनिया के 2,744 मामलों की पुष्टि

2 min read
Google source verification
Coronavirus in China

Coronavirus in China

बीजिंग। चीन इस वक्त जानलेवा वायरस कोरोना वायरस ( Coronavirus in China ) के आतंक से परेशान है। देश के वुहान प्रांत से शुरु हुआ यह संक्रमण 10 देशों में फैल चुका है। इस खतरनाक संक्रमण को रोकने ( coronavirus prevention ) के लिए स्वास्थ्य प्रशासन ने पहले ही यात्राओं पर बैन, मंदिरों को बंद करने जैसे कई कदम उठाए हैं। अब एक नई एडवायजरी के तहत देश में लोगों को हाथ मिलाने पर भी रोक ( Handshake ban ) लगा दी गई है। वहीं, अमरीका में इस वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं।

नोवल कोरोनावायरस से अबतक 2744 नए मामले आए सामने

चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि रविवार रात तक देश में नोवल कोरोनावायरस (2019-nCOV) जनित निमोनिया के 2,744 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 461 लोगों की हालत गंभीर है। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 769 नए मामलों की पुष्टि हुई है, 3,806 संदिग्ध मामले आए हैं और 24 लोगों (सभी हुबेई में) की मौत हुई है।

Coronavirus: चीन में बढ़ता जा है जानलेवा वायरस का प्रकोप, अब तक 56 लोगों की मौत, 2000 संक्रमित

51 लोग ठीक भी हुए

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार तक इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो चुकी है। इसके साथ ही अच्छी खबर ये है कि 51 लोग ठीक हो गए हैं। हालांकि, कम से कम 5,794 लोग अभी भी संदिग्ध मरीज बने हुए हैं। आयोग ने कहा कि वायरस के शिकार लोगों के संपर्क में आने वाले 32,799 लोगों पर नजर रखी गई है। उसके अनुसार, इनमें से 30,453 मेडिकल निरीक्षण से गुजर रहे हैं और 583 लोगों को रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके अलावा विशेष प्राशासनिक क्षेत्रों- हांगकांग में आठ, मकाऊ में पांच और ताईवान में चार मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

इन देशों तक फैल चुका है वायरस का संक्रमण

चीन के बाहर थाईलैंड में सात मामले, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में चार-चार, अमरीका में पांच जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, मलेशिया और फ्रांस में तीन-तीन, वियतनाम में दो तथा नेपाल में कोरोनावायरस के एक मामले की पुष्टि हुई है।