16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस: चीन में सामने आए 3235 नए मामले, 425 के पार पहुंची मरनेवालों की संख्या

चीन (China) में सोमवार तक कोरोना वायरस (Coronavirus) 3,235 नए मामलों तथा 64 और लोगों की मौत की जानकारी चीनी स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी किए नए आंकड़ें

less than 1 minute read
Google source verification
Coronavirus death toll rises

कोरोना वायरस

बीजिंग। चीन के 31 प्रांत स्तरीय क्षेत्रों और शिनजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण ( coronavirus outbreak ) के 3,235 नए मामलों तथा 64 और लोगों की मौत की जानकारी मिली है। चीनी स्वास्थ्य विभाग ( China Health ministry )ने मंगलवार को यह बयान जारी की है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, मौत के सभी मामले हुबेई प्रांत के थे।

चीन: भारतीय शिक्षिका हुई रहस्यमयी वायरस से संक्रमित, हालत नाजुक

2,788 मरीजों की हालत अभी भी गंभीर

आयोग ने कहा कि सोमवार को 5,072 नए संदिग्ध मामलों की सूचना मिली। आयोग के अनुसार, सोमवार को ही 492 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए और 157 लोग इलाज से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। आयोग ने बताया कि सोमवार रात तक चीन के मुख्य भाग में 20,438 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 425 लोगों की मौत हो चुकी है। आयोग ने कहा कि 2,788 मरीज अभी भी गंभीर हालत में हैं और 23,214 लोग संदिग्ध रूप से इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

पाकिस्तान: कोरोना वायरस के संदिग्धों की जांच निगेटिव, चीन में फंसे नागरिकों को नहीं लाएंगे वापस

कुल 632 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज

वहीं, इलाज से ठीक होकर अब तक कुल 632 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। आयोग ने कहा कि इससे करीबी संपर्क में रहे 2,21,015 लोगों को ट्रेस किया जा चुका है, और उनमें 12,755 को सोमवार को स्वास्थ्य निरीक्षण के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और 1,71,329 लोग अभी भी स्वास्थ्य निगरानी में हैं। आयोग ने कहा कि सोमवार रात तक हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन (एसएआर) में इसके 15 मामलों और ताईवान में 10 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी।