
कोरोना वायरस
बीजिंग। चीन के 31 प्रांत स्तरीय क्षेत्रों और शिनजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण ( coronavirus outbreak ) के 3,235 नए मामलों तथा 64 और लोगों की मौत की जानकारी मिली है। चीनी स्वास्थ्य विभाग ( China Health ministry )ने मंगलवार को यह बयान जारी की है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, मौत के सभी मामले हुबेई प्रांत के थे।
2,788 मरीजों की हालत अभी भी गंभीर
आयोग ने कहा कि सोमवार को 5,072 नए संदिग्ध मामलों की सूचना मिली। आयोग के अनुसार, सोमवार को ही 492 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए और 157 लोग इलाज से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। आयोग ने बताया कि सोमवार रात तक चीन के मुख्य भाग में 20,438 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 425 लोगों की मौत हो चुकी है। आयोग ने कहा कि 2,788 मरीज अभी भी गंभीर हालत में हैं और 23,214 लोग संदिग्ध रूप से इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
कुल 632 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज
वहीं, इलाज से ठीक होकर अब तक कुल 632 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। आयोग ने कहा कि इससे करीबी संपर्क में रहे 2,21,015 लोगों को ट्रेस किया जा चुका है, और उनमें 12,755 को सोमवार को स्वास्थ्य निरीक्षण के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और 1,71,329 लोग अभी भी स्वास्थ्य निगरानी में हैं। आयोग ने कहा कि सोमवार रात तक हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन (एसएआर) में इसके 15 मामलों और ताईवान में 10 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी।
Updated on:
04 Feb 2020 09:01 am
Published on:
04 Feb 2020 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
