12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोधकर्ताओं ने किया दावा, कोरोना वायरस के लक्षण पांच दिनों में आएंगे सामने

Highlights दुनिया भर में नए कोरोना वायरस से एक लाख से अधिक लोग प्रभावित। बीमारी के 181 मामलों पर अध्ययन किया। किसी शख्स में बीमारी का पता लगने में लग सकता है समय।

2 min read
Google source verification
coronavirus_1.jpg

Corona

नई दिल्ली। कोरोना वायरस पर लगातार शोध हो रहे हैं। इसकी संरचना का पता हाल ही में सामने आई। वहीं अब इसके लक्षणों को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें तय किया गया है कि कितने दिनों में इस संक्रमण का पता लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि अब तक दुनिया भर में नए कोरोना वायरस (COVID-19) से करीब 1 लाख 13 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही इस वायरस के कारण चार हजार के करीब लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

कोरोना वायरस की चपेट में ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री, घर में खुद को किया कैद

पहली बार दिसंबर में संक्रमण का पहला मामला सामने आया। इसके बाद से अब तक तीन माह से ज्यादा का समय हो चुका हैं। अब ये कई देशों तक पांव पसार चुका है। वर्तमान समय में इस बीमारी को लेकर कई भ्रांतियां भी सामने आईं हैं। हालांकि इसको लेकर शोधकर्ता नए-नए निष्कर्ष निकाल रहे हैं। इसमें पाया गया है कि कितने अंतराल पर इस संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं ताकि लोगों को पैनिक (Panic) होने से बचाया जा सके।

Noval coronavirus से संक्रमित लोगों के अंदर वायरस के लक्षण दिखने में औसतन पांच दिनों का समय लग जाता है।सोमवार को जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के डिजीज एनलिस्ट (disease analysts) इस अध्ययन को सामने लेकर आए। कोरोना से संक्रमित 181 लोगों के अध्ययन पर आधारित है, उससे यह बात सामने आई है।

महामारी विशेषज्ञ जस्टिन लेसर के अनुसार उन्हें पूरा विश्वास है कि बीमारी के लक्षण दिखने का दौर करीब 5 दिनों का है। बता दें कि जस्टिन उस टीम का नेतृत्व कर रहे थे,जिसने बीमारी के 181 मामलों पर अध्ययन किया। उन्होंने कहा कि कई लोगों में बीमारी के लक्षण (Symptoms of Disease) सामने आने का समय बहुत कम हो सकता है, कई लोगों में यह बहुत ज्यादा हो सकता है। उनका लक्षय है कि ज्यादा से ज्यादा मामलों का पता लगे। इससे रोकथाम प्रभावी हो सकेगी।