scriptमलेशियाई पीएम का बड़ा खुलासा: जाकिर नाइक को नहीं अपनाना चाहता कोई देश, पीएम मोदी ने भी नहीं की थी मांग | Dr Mahathir Mohamad Malaysia says PM Modi did not asked for Zakir Naik | Patrika News

मलेशियाई पीएम का बड़ा खुलासा: जाकिर नाइक को नहीं अपनाना चाहता कोई देश, पीएम मोदी ने भी नहीं की थी मांग

locationनई दिल्लीPublished: Sep 17, 2019 11:20:39 pm

Submitted by:

Shweta Singh

फ्रांस में हुई थी पीएम मोदी और मलेशियाई पीएम की मुलाकात
मलेशिया में जाकिर को बोलने की इजाजत नहीं: मलेशियाई पीएम

Zakir Naik file photo

जाकिर नाइक की 16 करोड़ की संपत्ति जब्त, ED ने की कार्रवाई

कुआलालांपुर। मलेशिया के प्रधानमंत्री डॉ. महातिर मोहम्मद महातिर ने विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक को लेकर बड़ा बयान दिया है। महातिर ने खुलासा किया कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई बीती मुलाकात के दौरान जाकिर नाइक को लौटाने को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। महातिर ने कहा कि नाइक को ज्यादातर देश अपनाना नहीं चाहते।

https://twitter.com/ANI/status/1173808738169319424?ref_src=twsrc%5Etfw

उसे ज्यादा देश नहीं चाहते: महातिर मोहम्मद

मलेशियाई मीडिया रिपोर्ट्स से इस बारे में जानकारी मिल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जाकिर नाइक के भारत के प्रत्यर्पण की संभावनाओं को लेकर किए सवाल पर प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कहा कि उसे ज्यादा देश नहीं चाहते है। उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से मिला हूं। मुलाकात के दौरान उन्होंने भी नाइक को सौंपने की मांग नहीं की थी। यह शख्स भारत के लिए भी परेशानी का सबब बन सकता है।’

जाकिर को बोलने की अनुमति नहीं

महातिर ने आगे कहा कि जाकिर नाईक इस देश का नागरिक नहीं है। हालांकि, उसे पिछली सरकार ने स्थायी निवासी का दर्जा दिया था। लेकिन, स्थायी निवासी को देश के सिस्टम और राजनीति पर टिप्पणी करने का हक नहीं है। उसने इसका उल्लंघन किया, इसलिए अब यहां उसे बोलने की अनुमति नहीं है।’

आपको बता दें कि हाल ही में रूस में हुए ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरन के दौरान पीएम मोदी और मलेशियाई पीएम की मुलाकात हुई थी। इस दौरान ही इस बारे में चर्चा उठी थी कि मलेशिया अब भारत को जाकिर के मामले में सहयोग को तैयार है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो