scriptचीनः कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 254 लोगों की मौत | Due to Coronavirus Outbreak record 254 people died in one day | Patrika News
एशिया

चीनः कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 254 लोगों की मौत

संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर लगभग 60 हजार हो गई है।
जापान में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 203 मामले आए हैं।

Feb 14, 2020 / 09:02 am

Mohit Saxena

corona virus sample

कोरोना वायरस

बीजिंग। चीन में कहर बनकर टूटे कोरोना वायरस से एक ही दिन में रिकॉर्ड 254 लोगों की मौत हो गई। इनमें से अधिकतर मौतें वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में हुई। संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर लगभग 60 हजार हो गई है। चीन के बाद जापान में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 203 मामले आए हैं। इनमें अधिकतर लोगों को वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद क्रूज जहाज में रखा गया। यहां दो भारतीय शामिल हैं।
चीन: Coronavirus को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन सख्त, दो गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हुबेई प्रांत में बुधवार को रिकॉर्ड 242 लोग मौत की आगोश में चले गए। जबकि इसी दिन 15 हजार नए मामले भी सामने आए। रिपोर्ट के मुताबिक दो माह से अधिक समय तक पहले फैले कोरोना वायरस में जान गंवाने वालों की संख्या गुरुवार को 1,367 हो तक गई है। इसके अलावा इससे संक्रमित लोगों की तादाद 59,804 तक पहुंच गई है।
चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को उन्हें 31 प्रांतीय स्तरीय क्षेत्रों से 15,152 नए मामलों और 254 लोगों की मौत की रिपोर्ट मिली है। इनमें से 242 मौतें हुबेई प्रांत में हो चुकी है। विदेशों में वायरस के मामलों की संख्या 440 हो गई है। इससे फिलिपींस में एक व्यक्ति की मौत हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूचओ) की 15 सदस्यीय टीम फिलहाल चीन में मौजूद है। यह कोरोना के प्रकोप से निपटने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों की मदद कर रही है।

Hindi News / World / Asia / चीनः कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 254 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो