
नई दिल्ली। दो दिनों के भीतर नेपाल की धरती एक बार फिर से थर्रा उठी है। शनिवार सुबह 10.30 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है।
नुकसान की खबर
फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भूकंप की वजह से लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लेकिन किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
26 सितंबर को भी आया था भूकंप
गौरतलब है कि 26 सितंबर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक गुरूवार शाम लगभग 6 बजकर 34 मिनट पर नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजधानी काठमांडू में इस भूकंप से झटके महसूस हुए है। जानकारी के अनुसार, तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 दर्ज की गई।
भूकंप आने की ये है बड़ी वजह
धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं, वहां पर भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है।
भूकंप के दौरान हमेशा ये सावधानी रखें
- भूकंप के दौरान घरों या दफ्तरों में ना रहें
भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें
- बाहर जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करें
- अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें
- वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें
Updated on:
28 Sept 2019 04:04 pm
Published on:
28 Sept 2019 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
