
करीब आधे घंटे में दो भूकंप
नेपाल के अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर (NEMRC)के अनुसार, बुधवार तड़के नेपाल के बागलुंग जिले में 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप आए। केंद्र से मिली रीडिंग के अनुसार, बागलुंग जिले के चौर के आसपास 01:23 (स्थानीय समयानुसार) पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का दूसरा भूकंप कथित तौर पर बगलुंग जिले के खुंगा के आसपास 02:07 (स्थानीय समय) पर आया।
बांगलुंग में तीसरा झटका भी आया
नेपाल के बागलुंग जिले में भूकंप का एक और झटका महसूस किया गया। नेपाल के समय के मुताबिक करीब 3 बजकर 28 मिनट पर महसूस किए गए बागलुंग जिले के इस तीसरे भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई।
उत्तरकाशी में भी हिली धरती
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। देर रात करीब 2:19 मिनट पर धरती हिलने लगी। उत्तरकाशी में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। नेपाल से लेकर उत्तराखंड तक भूकंप की इन घटनाओं में लोग डर के मारे बाहर निकलकर आ गए। हालांकि, जान-माल के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अंडमान-निकोबार में भी धूजी धरती
27 दिसंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar islands) में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 4.0 तीव्रता के भूकंप आया था।
यह भी पढ़ें:
Published on:
28 Dec 2022 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
