
फिलीपींस में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 6.0 तीव्रता
मनीला। फिलीपींस के लानाओ डेल नोर्ते प्रांत में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) की ओर से ये जानकारी साझा की गई।
भूकंप का केंद्र 598.1 किमी की गहराई में
मीडिया रिपोर्ट में यूएसजीएस के अनुसार कहा जा रहा है कि इन झटकों से सापाद नगरपालिका प्रभावित हुई। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र 598.1 किमी की गहराई में रहा। फिलहाल भूकंप में अभी किसी नुकसान या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
तूफान 'युतू' ने दस्तक दी थी
बता दें कि इससे पहले बीते महीने इसाबेला प्रांत में तूफान 'युतू' ने दस्तक दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपींस के वायुमंडलीय, भूभौतिकीय और खगोलीय सेवा प्रशासन (पीएजीएएसए) ने कहा कि युतू के दौरान हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। तब पीएजीएएसए ने उत्तरी और मध्य लुजोन दोनों के लिए बाढ़ और भूस्खलन खतरे की चेतावनी जारी की थी। उन्होंने कहा था कि इसाबेला, कागायान, अरोरा, इलोकोस सुर, इलोकोस नॉर्टे, ला यूनियन और पेंगासियन तटों तक तीन मीटर ऊंची लहरें तक उठ सकती हैं।
Published on:
04 Nov 2018 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
