
लाहौर। जम्मू-कश्मीर मामले पर पूरी दुनिया में पाकिस्तान की करारी हार के बाद अब प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्वीकार कर लिया है कि यदि भारत के साथ युद्ध हुआ तो पाकिस्तान हार जाएगा।
इन सबके बीच पाकिस्तान की सियासत में भी हलचल तेज हो गई है और लोग प्रधानमंत्री की बात करने लगे हैं। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की तरह ही अब क्रिकेट का मैदान छोड़कर राजनीति की पिच पर कदम रख चुके शाहिद अफरीदी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।
लोग यह चर्चा करने लगे हैं कि पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि इमरान खान के बाद अब पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री शाहिद अफरीदी ही बनेंगे।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शाहिद अफरीदी पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के साथ गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी फोटो को लेकर लोग तरह-तरह के बयान दे रहे हैं।
बता दें कि शुक्रवार को इमरान खान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( PoK ) में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इस रैली में इमरान खान का समर्थन करने शाहिद अफरीदी भी पहुंचे थे।
इमरान खान की तरह ही अफरीदी ने भी पीओके के लोगों के सामने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला भड़काऊ भाषण दिया। इस भाषण के बाद लोग सोशल मीडिया पर अफरीदी को ट्रोल करने लगे।
लोगों ने लिखा कि इमरान खान की तरह ही यह भी कश्मीर-कश्मीर चिल्लाता रहता है, लगता है क्रिकेटर है इसलिए पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री तो बन ही सकता है।
एक यूजर ने लिखा कि शाहिद अफरीदी पीएम बनने के लिए ओवर कॉन्फिडेंट हैं। यह भी कश्मीर-कश्मीर चिलाएगा और पाकिस्तान को बेच देगा।
इसी तरह से अक अन्य यूजर ने लिखा कि अफरीदी इमरान खान को हटाए जाने के बाद आतंकी देश पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनेंगे।
मालूम हो कि अफरीदी ने मुज्जफराबाद में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि हम सबको होशियार हो जाना चाहिए, यदि नहीं हुए तो हम पर ये लोग (भारत) जुल्म करते रहेंगे।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Updated on:
15 Sept 2019 10:56 pm
Published on:
15 Sept 2019 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
