
Blast in Afghanistan
अफगानिस्तान (Afghanistan) एक बार फिर ब्लास्ट से दहल उठा है। आज मंगलवार अफगानिस्तानी समयानुसार सुबह 7 बजे एक बस में ब्लास्ट हुआ, जिसमें अब तक करीब 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इस ब्लास्ट में चार लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है। यह हादसा नॉर्थेर्न अफगानिस्तान के बल्ख (Balkh) राज्य में हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार यह बस हैरातन ऑयल कंपनी (Hairatan Oil Company) की थी और इसमें कंपनी के कर्मचारी ही मौजूद थे।
पुलिस ने जांच की शुरू
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बल्ख पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वज़ेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ब्लास्ट में ऑयल कंपनी के 4 लोग घायल भी हो गए हैं। हालांकि पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की गई है।
ब्लास्ट के कारण का अब तक नहीं हुआ है खुलासा
बल्ख पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वज़ेरी ने इस पूरे मामले पर बात करते हुए बताया कि हैरातन ऑयल कंपनी की बस में हुए ब्लास्ट के पीछे के कारण का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि पिछले साल 15 अगस्त को तालिबान के कब्ज़े ही अफगानिस्तान में अब तक अलग-अलग जगहों पर कई ब्लास्ट हो चुके हैं। इनमें से कई ब्लास्ट्स की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ले चुका है। पर अब तक इस ब्लास्ट के बारे में किसी भी तरह के ठोस कारण का पता नहीं लगा है।
Published on:
06 Dec 2022 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
