
जापान में चली हेलो किट्टी से सजी बुलेट ट्रेन,पहली बोगी में नहीं है सीट
टोक्यो: जापान ने शनिवार को देश-दुनिया के मशहूर आइकॉनिक कार्टून किरदार हेलो किट्टी से सजी हुई एक हाई स्पीड शिंकनसेन बुलेट ट्रेन का अनावरण किया। पश्चिम जापान रेलवे कंपनी के मुताबिक, इस 500 सीरीज बुलेट ट्रेन में गुलाबी और सफेद रंगों का इस्तेमाल किया गया है।
रेलगाड़ी का अनावरण शनिवार को हुआ और इसमें अंदर और बाहर दोनों जगहों पर बिल्ली के बच्चे की तस्वीरें लगी हुई है। रेलगाड़ी की सीटें, मार्ग, खिड़कियों और दरवाजों पर किरदार की विस्तृत छवियों और रंगों को प्रदर्शित किया गया है।
रेलगाड़ी के पहले डिब्बे में कोई सीट नहीं है और इसे जापान के क्षेत्रों को प्रदर्शित करने व यात्रियों को देश भर से उत्पादों और भोजन खरीदने की अनुमति देने के लिए डिजाइन किया गया है
समाचार एजेंसी के मुताबिक ये बुलेट ट्रेन तीन महीने तक चलेगी। ये ट्रेन पर्यटक आकर्षण केंद्र फुकुओका और ओसाका शहरों के बीच एक दिन में दो चक्कर लगाएगी।
Published on:
30 Jun 2018 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
