
सात फेरों से पहले हुआ कुछ एेसा, निकल गई दुल्हन की चीख, लेकिन क्यों...
नई दिल्ली: शादी एक ऐसा फैसला होता है, जिसके लिए सही उम्र आैर लड़का-लड़की की रजामंदी जरूरी होती है। वहीं, अगर एेसा न हो तो दोनों का जीवन बर्बाद हो सकता है। लेकिन, जो मामला आज सामने आया है वह आपको हैरान कर देगा। हुआ ये कि 12 साल की एक बच्ची की जबरदस्ती शादी तय कर दी गई। थक-हारकर वह शादी के मंडप में बैठ तो गई, लेकिन दूल्हे का चेहरा देखते ही उसकी चीख निकल गई आैर उसने हंगामा कर दिया।
शादी से बचने के लिए बच्ची ने की थी सुसाइड की कोशिश, लेकिन...
मामला यूपी के बरेली का है। यहां 12 साल की बच्ची की शादी 35 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्ति से तय कर दिया गया। बच्ची को इस बारे में कुछ भी नहीं पता था। जब उसको इस बात की जानकारी हुई तो उसने सुसाइड करने की कोशिश की, लेकिन उसे बचा लिया गया।
दूल्हे को देखकर निकल गई बच्ची की चीख
बीते गुरुवार को शादी की सब तैयारी की गई। शाम को बारात घर पर आई। सात फेरों की तैयारी से पहले बच्ची ने जैसे ही अपनी से तीन गुना ज्यादा उम्र के व्यक्ति को मंडप में देखा उसकी चीख निकल पड़ी। वह चिल्लाते हुए उठ खड़ी हुई और कहा कि वह ये शादी नहीं करेगी। हंगामे की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने मामला समझकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी रुकवाकर दूल्हे को हिरासत में ले लिया।
दूल्हे के खिलाफ होगी कार्यवाही
मामले में दूल्हे का कहना है कि वह लड़की के घर रिश्ता तय करने पहुंचा था। शादी तीन साल बाद होनी थी। वहीं, पुलिस की मानें तो आरोपी दूल्हे के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्यवाही की जा रही है। साथ ही लड़की वालों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह बच्ची के बालिग होने पर उसकी शादी करें।
Published on:
29 Jun 2018 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
