
Hong Kong Extradition Bill: बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से नेता ने माफी मांगी
हांगकांग।हांगकांग (Hong Kong) में विवादित प्रत्यर्पण बिल (Extradition Bill) के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। अब इसने विकराल रूप ले लिया है। दो दिनों से चल रहे प्रदर्शन के कारण पूरी प्रशासनिक प्रणाली चरमरा गई है। लोगों की मांग है कि इस बिल को वापस लिया जाए। अब हांगकांग के सुप्रीम नेता का जनता के समाने माफीनामा सामने आया है। नेता कैरी लेम ने चीन के विवादास्पद प्रत्यर्पण बिल को वापस लेने का आह्वान करते हुए दोहराया कि आम जनता को इस दौरान जो दिक्कतें झेलनी पडी हैं उसके लिए वह माफी मांगती हैं।
दो लाख से अधिक प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए
सरकार में चीफ एग्जीक्यूटिव कैरी लैम ने कहा कि करीब दो लाख से अधिक प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। यह जनता की आवाज है कि इस बिल को वापस लिया जाए। इसके लिए हांगकांग को खुद पहल करनी चाहिए थी। मगर ऐसा नहीं हुआ। यह सरकार की नाकामी है, जिसके कारण इतने लोगों को सड़कों पर उतरकर अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ी। उन्होंने कहा वह इसके लिए ईमानदारी से माफी मांगती हैं।
हालांकि प्रदर्शकारियों का अब भी मानना है कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। लोग उन्हें चीन समर्थक मानते हैं।
भयानक हिंसक प्रदर्शन
गौरतलब है कि चीन के स्वायत्त क्षेत्र हांगकांग में विवादित प्रत्यर्पण बिल के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। इस बिल को लेकर दशकों में सबसे भयानक हिंसा देखने को मिल रही है। इसके चलते वहां के मुख्य वित्तीय जिले में कुछ सरकारी कार्यालयों को बंद करना पड़ा। बता दें कि यह हिंसा उस वक्त भड़की जब इस बिल पर विधायिका सदन में चर्चा होनी थी। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को इस प्रक्रिया में भाग लेने से रोकने की कोशिश की थी।
हांगकांग हमेशा के लिए चीन के अधीन हो जाएगा
बता दें कि हांगकांग में प्रस्तावित बिल के अंतर्गत क्षेत्र के किसी भी संदिग्ध या अपराधी को हांगकांग सौंप जा सकता है। विशेषज्ञों और प्रदर्शनकारियों के अनुसार इससे हांगकांग हमेशा के लिए चीन के अधीन हो जाएगा। यह एक तरह से चीन की गुलामी है। हिंसक प्रदर्शन के कारण इस बिल पर चर्चा टाल दी गई है। अभी तक हांगकांग के विधान परिषद (Legislative Council) ने डिबेट के लिए आगे की भी कोई तारीख निर्धारित नहीं की है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
19 Jun 2019 02:36 pm
Published on:
19 Jun 2019 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
