
Hong Kong: Protesters took to the streets before discussion on Chinese National Anthem Bill
हांगकांग। पिछले साल विवादित प्रत्यर्पण बिल ( Extraditon Bill ) को लेकर हांगकांग ( Hong Kong ) में चीन के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब इस साल भी कुछ अन्य मुद्दों को लेकर विरोध जारी है। बुधवार को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी चीन के खिलाफ सड़कों पर उतर आए।
इस बार प्रदर्शनकारी राष्ट्रगान संबंधी एक विधेयक पर चर्चा से पहले विरोध-प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे। इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली।
बता दें कि हांगकांग की संसद में राष्ट्रगान संबंधी एक विधेयक पर चर्चा होनी है। इस विधेयक के मुताबिक यहां चीन के राष्ट्रगान का अपमान करना अपराध के दायरे में आ जाएगा। बुधवार को प्रदर्शनकारियों को खदड़ने के लिए संसद इमारत के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। केंद्रीय व्यावसायिक क्षेत्र में उन्होंने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया और कई लोगों की तलाशी ली।
16 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
कॉजवे बे में 50 से अधिक लोग जुटे और एक शॉपिंग मॉल के बाहर बैठ गए। किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए दंगा रोधी पुलिस ने उस इलाके में गश्त की। इस बीच पत्रकारों को उन्हें काली मिर्च का छिड़काव करते हुए वीडियो बनाने से रोकने की चेतावनी दी। बता दें कि कॉजवे बे खरीददारी के लिए मशहूर है।
इस दौरान पुलिस ने गैरकानूनी उद्देश्यों वाले सामान जैसे पेट्रोल बम, हेलमेट, गैस मास्क और कैंचियां रखने के आरोप में कम से कम 16 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से अधिकतर किशोर हैं। इसके अलावा खतरनाक ड्राइविंग के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
चीनी राष्ट्रगान को लेकर जिस विधेयक पर चर्चा होनी है उसके अनुसार, 'मार्च ऑफ द वॉलंटियर' का अपमान करना गैरकानूनी हो जाएगा। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है और दोषी पाया जाएगा उसे तीन साल की जेल और उस पर 6,450 अमरिीकी डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है। मालूम हो कि इससे पहले पिछले साल प्रत्यर्पण बिल को लेकर चीन के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन शुरू हुआ था।
Published on:
27 May 2020 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
