31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हांगकांग: हैंडओवर डे पर जमकर उपद्रव, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विधान परिषद से बाहर निकाला

Hong kong violence: प्रदर्शनकारियों ने सभी सुरक्षा बैरिकेड तोड़कर संसद भवन पर कब्जा जमा लिया इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बन देखती रही

2 min read
Google source verification
hong kong parliament

हांगकांग में उग्र हुए प्रदर्शनकारी, संसद भवन में जमकर उत्पात मचाया

हांगकांग।हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शन उग्र होते जा रहे हैं। सोमवार शाम प्रदर्शनकारियों ने सभी सुरक्षा बैरिकेड तोड़कर संसद भवन पर कब्जा जमा लिया। इस दौरान पुलिस सिर्फ चेतावनी देती ही नजर आई लेकिन किसी भी प्रदर्शनकारी का कड़े स्तर पर विरोध नहीं किया गया।बाद में पुलिस ने सभी को विधान परिषद से बाहर निकाला।

हांगकांग में बीते कुछ समय से एक विधेयक को लेकर लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है।इसे लेकर सोमवार शाम को सरकारी कार्यालय पर हमले किए गए। गौरतलब है कि हांगकांग के चीन समर्थक नेता एक विधेयक का समर्थन कर रहे हैं। इसमें हांगकांग के आरोपियों पर मुकदमा चलाने के लिए उन्हें चीन प्रत्यर्पित किए जाने का प्रावधान है। वहीं अब जनता यह भी चाहती है कि हांगकांग चीन के अधिपत्य से बाहर आए। सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने हांगकांग में 'हैंडओवर डे' का जमकर विरोध किया।

हांगकांग में प्रदर्शनकारियों का हिंसक प्रदर्शन, विधान परिषद में घुसकर की तोड़-फोड़

इस विधेयक के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग सड़क से संसद तक उतर आए हैं। हांगकांग में जारी विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। प्रदर्शनकारियों में कुछ ने अपने सिर पर हेलमेट भी पहन रखा है, जिससे सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ उन्हें बचाव में मदद मिले।

चीन को हांगकांग सौंपने की 22वीं वर्षगांठ पर प्रदर्शनकारियों ने किया हिंसक विरोध

इस दौराना प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के भीतर घुसकर तोड़फोड़ करने की कोशिश भी की। दीवारों पर पेंटिंग बनाई और विधान परिषद के पोडियम के पास ब्रिटिश औपनिवेशिक झंडे को भी लहराया।

उग्र प्रदर्शकारियों के सामने पुलिस मूक दर्शक बनकर खड़ी रही। प्रदर्शनकारी सोमवार को संसद के बाहर और भीतर तांडव करते रहे, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर सकी।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..