27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानवरों पर भी मंडरा रहा संक्रमण का खतरा, हांगकांग में पालतू डॉग में कोरोना वायरस की पुष्टि

Hightlights: हांगकांग (Hong Kong) के पशु केंद्र में अलग से रखा गया है पीड़ित डॉग डॉग की 60 वर्षीय मालकिन कोरोना वायरस से पीड़ित हांगकांग में अब तक सामने आ चुके हैं कोरोना वायरस (Coronavirus) के 102 मामले

2 min read
Google source verification
Coronavirus in Dog in Hong Kong

Coronavirus in Dog in Hong Kong

हांगकांग।कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में अब जानवर भी आ रहे है। इसका एक मामला हांगकांग (Hong Kong) से सामने आया है। यहां एक कोरोना वायरस संक्रमित महिला से उसके पालतू डॉग (Pet Dog) में भी इन्फेंक्शन (Infection) फैल गया है। इस तरह आधिकारिक रूप से इंसान से जानवर में संक्रमण सामने आने का यह संभवत: पहला मामला है।

पशु केंद्र में अलग से रखा गया है पीड़ित डॉग

इस बात की जानकारी होने के बाद इस कोरोना वायरस पीड़ित डॉग को पशु केंद्र में अलग से रखा है। बताया जा रहा है डॉग की 60 वर्षीय मालकिन कोरोना वायरस से पीड़ित है। इसके बाद जांच में पता चला है कि डॉग को भी 'आंशिक रूप से' कोरोना वायरस संक्रमण है। इसके बाग ही शुक्रवार से ही उसे पशु केंद्र भेज दिया गया है।

Coronavirus: भारत की राह पर इजराइल, प्रधानमंत्री नेतन्याहू की सलाह- संक्रमण से बचने के लिए करें 'नमस्ते'

हांगकांग के कृषि, मत्स्य संरक्षण विभाग ने की डॉग में कोरोना की पुष्टि

हांगकांग के कृषि, मत्स्य संरक्षण विभाग (AFCD) ने 'कुत्ते' की जांच कर इसके पीड़ित होने की पुष्टि की है। AFCD ने अपने बयान में कहा है कि विश्वविद्यालय और पशु स्वास्थ्य विश्व संगठन के विशेषज्ञ कुत्ते में कोरोना वायरस की पुष्टि को लेकर एकमत हैं। आपको बता दें कि हांगकांग में अब तक कोरोना वायरस के 102 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही दो लोगों की मौत हुई है।

डॉग में नहीं दिखा कोरोना वायरस का कोई लक्षण

हालांकि, जानकार यह भी है कि जांच एहतियातन किया था। इससे पहले कुत्ते में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं देखने को मिला। अब निर्देश है कि कोरोना वायरस से पीड़ित सभी मरीजों के पालतू जानवरों को 14 दिनों तक अलग रख उनकी निगरानी की जाएगी। इससे पहले ही दो 'कुत्तों' को अलग रखा जा रहा है।