
Coronavirus in Dog in Hong Kong
हांगकांग।कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में अब जानवर भी आ रहे है। इसका एक मामला हांगकांग (Hong Kong) से सामने आया है। यहां एक कोरोना वायरस संक्रमित महिला से उसके पालतू डॉग (Pet Dog) में भी इन्फेंक्शन (Infection) फैल गया है। इस तरह आधिकारिक रूप से इंसान से जानवर में संक्रमण सामने आने का यह संभवत: पहला मामला है।
पशु केंद्र में अलग से रखा गया है पीड़ित डॉग
इस बात की जानकारी होने के बाद इस कोरोना वायरस पीड़ित डॉग को पशु केंद्र में अलग से रखा है। बताया जा रहा है डॉग की 60 वर्षीय मालकिन कोरोना वायरस से पीड़ित है। इसके बाद जांच में पता चला है कि डॉग को भी 'आंशिक रूप से' कोरोना वायरस संक्रमण है। इसके बाग ही शुक्रवार से ही उसे पशु केंद्र भेज दिया गया है।
हांगकांग के कृषि, मत्स्य संरक्षण विभाग ने की डॉग में कोरोना की पुष्टि
हांगकांग के कृषि, मत्स्य संरक्षण विभाग (AFCD) ने 'कुत्ते' की जांच कर इसके पीड़ित होने की पुष्टि की है। AFCD ने अपने बयान में कहा है कि विश्वविद्यालय और पशु स्वास्थ्य विश्व संगठन के विशेषज्ञ कुत्ते में कोरोना वायरस की पुष्टि को लेकर एकमत हैं। आपको बता दें कि हांगकांग में अब तक कोरोना वायरस के 102 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही दो लोगों की मौत हुई है।
डॉग में नहीं दिखा कोरोना वायरस का कोई लक्षण
हालांकि, जानकार यह भी है कि जांच एहतियातन किया था। इससे पहले कुत्ते में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं देखने को मिला। अब निर्देश है कि कोरोना वायरस से पीड़ित सभी मरीजों के पालतू जानवरों को 14 दिनों तक अलग रख उनकी निगरानी की जाएगी। इससे पहले ही दो 'कुत्तों' को अलग रखा जा रहा है।
Updated on:
05 Mar 2020 09:26 am
Published on:
05 Mar 2020 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
