26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक पीएम इमरान खान ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, कहा सिर्फ कश्मीर है हमारा मसला

इमरान खान ने बुधवार को करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला रखी। इस दौरान भारत की तरफ से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी भी शामिल रहे।

2 min read
Google source verification
imran khan

aaaaaaaa

इस्लामाबादः करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शांति बहाली की वकालत की। उन्होंने कहा कि जब फ्रांस और जर्मनी एक साथ आ सकते हैं तो भारत-पाकिस्तान क्यों नहीं। इमरान ने कहा कि दुनिया में ऐसा कौन सा मसला है जो बातचीत के जरिए हल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हम आरोप लगाने में विश्वास नहीं करते। अगर हिंदुस्तान एक कदम बढ़ाएगा तो पाकिस्तान दोस्ती के लिए दो कदम आगे चलेगा।

इमरान ने उठाया कश्मीर के मसला

इमरान ने इस दौरान एक बार फिर कश्मीर का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि हमारे विवाद में सिर्फ कश्मीर ही मुख्य मुद्दा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार और सेना एक साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरे। इमरान खान ने कहा कि वे चाहते हैं कि सीमा पर मौजूद लोगों की गरीबी दूर हो।

इमरान खान ने किया करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला रखी। कॉरिडोर के शिलान्यास के दौरान पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा भी मौजूद रहे। इस दौरान भारत की तरफ से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी भी शामिल रहे। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू भी इस दौरान शामिल रहे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी आमंत्रित किया था लेकिन इन दोनों नेताओं ने अलग-अलग कारणों से करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया था।

पाक मीडिया ने दिया सिद्धू को श्रेय

करतारपुर साहिब कॉरिडोर शिलान्यास के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पाक पीएम इमरान खान की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्हीं की वजह से ये सब संभव हुआ। उधर, पाक मीडिया ने नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास का श्रेय दिया। मीडिया के अनुसार, जब सिद्धू पहली बार पाकिस्तान आए थे तो सेना प्रमुख बाजवा से मुलाकात के बाद इस मामले में बातचीत आगे बढ़ी। पाक मीडिया ने जहां इमरान खान और सिद्धू की तारीफ की वहीं भारतीय प्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप पुरी की खिंचाई भी की।