26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान: जनता के बीच पीएम पद की शपथ नहीं ले पाएंगे इमरान खान, प्रेसिडेंट हाउस में होगा कार्यक्रम

उलझे चुनावी गणित के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को अन्य दलों पर बढ़त हासिल हो गई है। हालांकि पाकिस्तान में हंग असेम्बली बनती हुई दिखाई दे रही है।

2 min read
Google source verification
IMRAN KHAN

पाकिस्तान: जनता के बीच पीएम पद की शपथ नहीं ले पाएंगे इमरान खान, प्रेसिडेंट हाउस में होगा कार्यक्रम

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पीएम वेटिंग इमरान खान इस्लामाबाद के प्रेसिडेंट हाउस में शपथ लेंगे। तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने बुधवार को पुष्टि की कि प्रधान मंत्री-इन-प्रतीक्षा इमरान खान इस्लामाबाद में प्रेसिडेंट हाउस में शपथ लेंगे। इमरान खान की बनी गाला निवास में पार्टी की बैठक के बाद यह घोषणा की गई। इससे पहले इमरान खान राष्ट्रीय राजधानी में डी-चौक या परेड ग्राउंड में प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने की अपनी इच्छा व्यक्त कर चुके थे।

इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे भारत के ये दिग्गज क्रिकेटर और अभिनेता

नहीं बदलेगा समारोह का स्थान

पाकिस्तान स्थित राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कहा गया है कि "पाकिस्तान के 20 वें प्रधान मंत्री की शपथ राष्ट्रपति ममून हुसैन द्वारा प्रशासित की जाएगी और समारोह का स्थान किसी की इच्छा से नहीं बदला जाएगा।"

बता दें कि पाकिस्तान के आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को जोरदार कामयाबी मिली है। उलझे चुनावी गणित के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को अन्य दलों पर बढ़त हासिल हो गई है। हालांकि पाकिस्तान में हंग असेम्बली बनती हुई दिखाई दे रही है। नेशनल एसेंबली चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन पार्टी बहुमत से 22 कदम दूर रह गई। पार्टी सरकार बनाने के लिए निर्दलीयों और छोटी पार्टियों से समर्थन हासिल करने के लिए जोरदार प्रयास कर रही है। माना जल्द ही इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सकते हैं। उधर खैबर पख्तूनख्वाह के अलावा पीटीआई पंजाब में भी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। पंजाब विधानसभा में पीटीआई ने 153 सीटों पर कब्जा कर लिया है।

पाकिस्तान चुनाव: मुस्लिम बहुल इलाकों से जीते तीन हिन्दू उम्मीदवार

नौकरियों की होगी बारिश

पीटीआई नेता नीम-उल-हक ने इस्लामाबाद में मीडिया से बातचीत में दावा किया कि नई सरकार सबसे पहले बेरोजगारी दूर करने पर काम करेगी। उन्होंने कहा, "हम जल्द ही दस मिलियन नौकरियों कीघोषणा करेंगे।" उन्होंने कहा कि इमरान खान के पीएम बनने के साथ ही देश में नया युग शुरू होगा जहां जनता की सुनी जाएगी।