भारत ने की निंदाWe strongly condemn the bomb blasts in Kabul today. Extend our heartfelt condolences to the families of the victims of this terrorist attack.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) August 26, 2021
Press Release : https://t.co/Zk4FG7OdSl
काबुल एयरपोर्ट के पास हुए धमाकों की भारत ने कड़ी निंदा की है। मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटरनल एफेयर्स के प्रवक्त अरिंदम बागची ने कहा कि, इस आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है।
The Islamic State officials claims the attack on Kabul Airport pic.twitter.com/oTuudGbydU
— Pieter Van Ostaeyen (@p_vanostaeyen) August 26, 2021
काबुल में हुए धमाकों की आतंकी समूह ISIS-K ने समूह के टेलीग्राम अकाउंट पर काबुल हवाई अड्डे पर हुए घातक दोहरे हमले की जिम्मेदारी ली है।There was no immediate claim of responsibility for the blasts, but US officials pointed the finger at Islamic State's Afghan affiliate, ISIS-Khorosan, which has emerged as enemies of both the West and of the Taliban: Reuters #Afghanistan— ANI (@ANI) August 26, 2021
बताया जा रहा है कि हमलावर ने उन लोगों को निशाना बनाकर हमला किया जो गर्मी से बचने के लिए घुटनों तक पानी वाली नहर में खड़े थे और इस दौरान शव पानी में बिखर गए।