
पाकिस्तान का दावा, भारत ने सीमा पर रोकी 200 सिख श्रद्धालुओं वाली उसकी ट्रेन
नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान की एक ट्रेन को देश में घुसने नहीं दिया। यह ट्रेन भारत से 200 सिख श्रद्धालुओं को लेने जाने वाली थी। इसे वाघा बॉर्डर पर रोक दिया गया।यह श्रद्धालु शुक्रवार को जोर मेले में शामिल होने जा रहे थे। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों और धार्मिक स्थलों के मामलों को देखने वाली सरकारी संस्था इवाक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी के अनुसार पाक ने इन श्रद्धालुओं को वीजा दे दिया था।
इस कार्रवाई के पीछे कोई ठोस कारण नहीं
इसके बावजूद भारतीय अधिकारियों ने ट्रेन को सीमा पर ही रोक लिया। भारत ने इस कार्रवाई के पीछे कोई ठोस कारण नहीं बताया है। इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी के अनुसार पाकिस्तान ने करीब 200 भारतीय सिखों को जोर मेले (गुरु अर्जुन देव जी की पुण्यतिथि) में शामिल होने के लिए वीजा जारी किया था। इसके लिए वह एक पाकिस्तानी ट्रेन यहां पहुंचने वाली थी। लेकिन भारत सरकार ने पाकिस्तानी ट्रेन को अपनी सीमा में प्रवेश देने से इनकार कर दिया।
सुबह ही सूचित कर दिया गया
अटारी रेलवे स्टेशन पर सुबह ही श्रद्धालुओं को सूचित कर दिया गया था कि उन्हें लेने आ रही विशेष ट्रेन को सीमा पर ही रोक दिया गया है। यात्रियों को स्पष्ट सूचना पहुंचाई गई कि इसे प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई है। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यह भारत से सिख श्रद्धालुओं को ले जाने वाली विशेष ट्रेन थी।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
15 Jun 2019 11:14 pm
Published on:
15 Jun 2019 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
