28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान को अमरीकी सैन्य मदद पर भारत ने उठाए सवाल, फैसले पर जताई गंभीर चिंता

125 मिलियन डॉलर मूल्य की सैन्य बिक्री को दी मंजूरी विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में अमरीकी राजदूत के साथ ट्रंप सरकार के सामने मुद्दा उठाया

2 min read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Aug 02, 2019

F16 plane

खास मकसद से सीमा के पास से गुजरे 4 पाकिस्तानी F-16 और ड्रोन, भारत की सख्ती से लौटे

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को अमरीका द्वारा सैन्य सहायता दिए जाने के के फैसले पर 'गंभीर चिंता' जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के अनुसार ये मुद्दा अमरीकी राजदूत और वाशिंगटन में ट्रंप प्रशासन के सामने उठाया गया था। रवीश ने मीडिया से कहा कि मंत्रालय ने दिल्ली में अमरीकी राजदूत के सामने गंभीर चिंता व्यक्त की है।

फेल हुआ पाकिस्तान का 'ट्रंप कार्ड', कश्मीर पर मध्यस्थता से भारत के इंकार की ये है वजह

125 मिलियन डॉलर मूल्य की सैन्य बिक्री

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी दूत को दक्षिण ब्लॉक में बुलाया गया और पाकिस्तान को सैन्य मदद देने के अमरीकी फैसले पर विरोध दर्ज कराया गया। बीते हफ्ते, पेंटागन ने अमरीकी कांग्रेस को 125 मिलियन डॉलर मूल्य की सैन्य बिक्री को मंजूरी देने के अपने फैसले को अधिसूचित किया। इसके तहत पाकिस्तान के एफ -16 लड़ाकू विमानों की निगरानी होगी।

एफ -16 विमानों के संचालन का निरीक्षण

अमरीका ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि प्रस्तावित बिक्री का उद्देश्य एफ -16 विमानों के संचालन के निरीक्षण में सहायता के लिए तकनीकी और रसद सहायता सेवाएं जारी रखने में सक्षम बनाना है। पाकिस्तान ने फरवरी में बालाकोट हमलों के प्रतिशोध में भारत के खिलाफ एफ-16 लड़ाकू जेट का इस्तेमाल किया था।

फ्रांस द्वारा डिजिटल टैक्स लगाने पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, कहा - बहुत जल्द मैक्रों की मूर्खता का जवाब देंगे

गौरतलब है कि बीते दिनों व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच बैठक के कुछ दिनों बाद अधिसूचना आई थी। अमरीकी पक्ष ने बताया है कि प्रस्तावित बिक्री पाकिस्तान को सैन्य सहायता में एक स्थिरता बनाए रखने की अमरीकी नीति में बदलाव का कोई संकेत नहीं देती है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

एफ -16 विमानों के संचालन का निरीक्षण

अमरीका ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि प्रस्तावित बिक्री का उद्देश्य एफ -16 विमानों के संचालन के निरीक्षण में सहायता के लिए तकनीकी और रसद सहायता सेवाएं जारी रखने में सक्षम बनाना है। पाकिस्तान ने फरवरी में बालाकोट हमलों के प्रतिशोध में भारत के खिलाफ एफ-16 लड़ाकू जेट का इस्तेमाल किया था।

बुनियादी सैन्य संतुलन को नहीं बदलेगा

पेंटागन ने दावा किया कि प्रस्तावित सैन्य सहायता क्षेत्र में बुनियादी सैन्य संतुलन को नहीं बदलेगी। भारत और अमरीका के बीच व्यापार संबंधों में तनाव के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि वह व्यापार से संबंधित मामले को बहुत सकारात्मक और रचनात्मक तरीके से ले रहे हैं।

Story Loader