
नई दिल्ली। नेपाल में भारत की पनबिजली परियोजना के कार्यालय में रविवार को विस्फोट हुआ। इस पनबिजली परियोजना को भारत सरकार ने शुरू किया है। संखुवासभा के मुख्य जिला अधिकारी शिवा राज जोशी ने कहा कि अज्ञात हमलावरों ने रविवार तड़के अरुण तृतीय परियोजना के कार्यालय पर हमला किया। इस विस्फोट में इमारत की दीवार ढह गई। उन्होंने कहा कि पुलिस पहले ही घटना की जांच शुरू कर चुकी है। 900 मेगावाट की परियोजना का संचालन 2020 तक शुरू होना था।
11 मई को होना था उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को नेपाल की यात्रा के दौरान इस परियोजना का उद्घाटन करने वाले हैं। नेपाल में भारतीय संपत्तियों पर एक महीने के भीतर किया गया यह दूसरा विस्फोट है। वहीं, नेपाल में भारतीय दूतावास के शिविर कार्यालय में हुए धमाके के बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा, "16 अप्रैल 2018 को रात 8:15 बजे नेपाल के बिराटनगर में भारतीय दूतावास के शिविर कार्यालय की पीछे की चारदीवारी के पास हल्का धमाका हुआ था।गौरतलब है कि विराटनगर में भारतीय दूतावास के फील्ड ऑफिस के पास एक प्रेशर कूकर में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें परिसर की दीवारें ढह गई थीं।
जलमार्गो के माध्यम से समुद्र तक पहुंचने का रास्ता खोल दिया
नेपाली व भारतीय अधिकारियों ने यहां भारतीय जलमार्गो के जरिए काठमांडू को पारगमन सुविधा देने की अनुमति के लिए एक पारगमन समझौते में संशोधन के लिए चर्चा शुरू की। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंतर-सरकारी समिति (आईजीसी) के तहत एक उप-समिति स्तर की बैठक काठमांडू में शुरू हुई। नेपाली प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली के भारत के छह से आठ अप्रैल के दौरे के दौरान दोनों देशों ने अंतर्देशीय जलमार्गो के माध्यम से नए संपर्क पर एक संयुक्त बयान जारी किया था। इससे नेपाल के लिए पहली बार जलमार्गो के माध्यम से समुद्र तक पहुंचने का रास्ता खोल दिया है।
Published on:
29 Apr 2018 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
