
Maulana Gafoor Haideri
क्वेटा।पाकिस्तान जमीयते उलेमा-ए-इस्लाम-एफ (JUI-F) के नेता मौलाना गफूर हैदरी ( Maulana Gafoor Haideri )ने कहा है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार के दिन गिने-चुने रह गए हैं, क्योंकि लोग इस चयनित ( Selected PM Imran Khan ) शासन से तंग आ चुके हैं। सीनेट के पूर्व उपाध्यक्ष ने पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में उद्योग बंद हो रहे हैं और अर्थव्यवस्था ध्वस्त होने की कगार पर है। हैदरी ने कहा कि लाखों लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है।
कार्यकाल में लाखों हुए बेरोजगार
हैदरी ने कहा, 'वर्ष 2020 में इस चयनित सरकार का अंत हो जाएगा।' JUI-F नेता ने कहा कि PTI सरकार चुनावों में हेर-फेर करके सत्ता में आई है और वह देश को नहीं चला सकती है, क्योंकि संघीय मंत्रिमंडल के अधिकांश सदस्य लोगों के लिए काम करने के बजाय झूठे दावे करने में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया था कि 2020 नौकरियों का वर्ष होगा, जबकि उनके कार्यकाल में लाखों बेरोजगार हो गए हैं।
हथियार बनने के बजाए NAB को तटस्थ रहने की जरूरत
हैदरी ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ( NAB ) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जावेद इकबाल से भ्रष्टाचार में लिप्त सत्ता पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'PTI सरकार के राजनीतिक अत्याचार के लिए एक हथियार बनने के बजाए NAB को तटस्थ रहने की जरूरत है।' हैदरी ने कहा कि रक्षा मंत्री परवेज खट्टक खैबर-पख्तूनख्वा की बड़ी परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं, लेकिन NAB मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने में असमर्थ है।
बलूचिस्तान से PTI नेता का पलटवार
वहीं, बलूचिस्तान से PTI के नेता बाबर यूसुफजई ने कहा है कि उनकी पार्टी की सरकार विपक्ष के दावों के विपरीत अपने पांच साल के कार्यकाल को पूरा करेगी। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के लोगों ने पिछले आम चुनावों में प्रधानमंत्री इमरान खान पर भरोसा किया लेकिन कुछ राजनेता इस ईमानदार सरकार को पचा नहीं पा रहे हैं।'
Updated on:
31 Dec 2019 09:45 am
Published on:
31 Dec 2019 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
