25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलेशियाई हिंदुओं पर जाकिर नाइक ने उठाए सवाल, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

मलेशिया में भारतीयों के खिलाफ उकसावे वाले भाषण दिए हैं

2 min read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Aug 14, 2019

zakir

क्वालालंपुर। मलेशियाई सरकार के एक मंत्री ने विवादित मुस्लिम उपदेशक जाकिर नाइक के खिलाफ कैबिनेट बैठक में अहम मुद्दा उठाने का दावा किया है। मानव संसाधन मंत्री एम.कुलसेगरन के अनुसार मुस्लिम उपदेशक डॉक्टर ने मलेशिया में भारतीयों के खिलाफ उकसावे वाले भाषण दिए हैं।

अमरीका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गाबार्ड ने किया हैरान, चुनाव प्रचार छोड़ इंडोनेशिया में सैन्य अभ्यास करेंगी

नरेंद्र मोदी के प्रति वफादार हैं मलेशियाई लोग

दरअसल, जाकिर नाइक ने कहा था कि मलेशिया में रहने वाले हिंदू मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से ज्यादा नरेंद्र मोदी के प्रति वफादार हैं। मंत्री ने कहा कि जाकिर नाइक को मलेशियाई मामलों की आलोचना या स्थानीय समुदायों में हस्तक्षेप करने का हक नहीं है।

मंत्री ने कहा कि जाकिर नाइक यहां का नहीं है। वह एक भगोड़ा है और उसे मलेशियाई इतिहास की बहुत कम जानकारी है। ऐसे में उसे स्थानीय लोगों को नीचा दिखाने जैसा विशेषाधिकार नहीं दिया जाना चाहिए।

आपत्तिजनक गतिविधयों के लिए जाना जाता है नाइक

मंत्री ने कहा कि जाकिर नाइक का बयान किसी भी तरह से मलेशिया के स्थायी निवासी होने का पैमाना नहीं है। इसलिए मलेशियाई हिंदुओं पर सवाल उठाने वाले जाकिर नाइक पर कार्रवाई की जानी चाहिए। गौरतलब है कि जाकिर नाइक भारत में नफरत फैलाने वाले अपने भाषणों और आपत्तिजनक आतंकी गतिविधयों के लिए जाने जाते हैं। वह उकसाने और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामलों का आरोपी है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..