8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हांगकांग के प्रत्यर्पण कानून पर जारी है विवाद, हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे लोग

हांगकांग में प्रत्यर्पण कानून के खिलाफ प्रदर्शन रविवार को सड़कों पर उतरे हजारों लोग विशेषज्ञों का दावा नए कानून से हांगकांग की स्वतंत्रता पर खतरा  

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली।हांगकांग में एक विवादित बिल के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। दरअसल, प्रस्तावित नए प्रत्यर्पण कानून के अंतर्गत आरोपितों और संदिग्धों को मुकदमे के लिए चीन में प्रत्यर्पित करने का प्रावधान है। रविवार को इसके विरोध में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। बता दें कि इस बिल के खिलाफ काफी समय से प्रदर्शन

नए कानून से हांगकांग की स्वतंत्रता पर खतरा

विशेषज्ञों का दावा है कि नया प्रत्यर्पण कानून हांगकांग की स्वतंत्रता पर खतरा बन सकता है। आलोचकों का कहना है कि इस कानून के चलते हांगकांग के लोगों पर हर वक्त चीन की चपेट में आने का खतरा बरकरार रहेगा। चीनी प्रशासन कभी भी राजनैतिक या अनजाने में हुए व्यावसायिक अपराधों के चलते उन्हें अपने कब्जे में ले सकते हैं। इस कानून से शहर की अर्द्ध स्वायत्त (Semi-autonomous) कानून प्रणाली भी कमजोर होगी।

जर्मनी: 85 मरीजों को जहर का इंजेक्शन देकर नर्स ने ली थी जान, अब आजीवन कारावास की सजा

सूडान: प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के बाद Civil Disobedience कैंपेन का आगाज, खत्म हो रही सेना से बातचीत की गुंजाइश

कानून के खिलाफ यूरोपीय संघ का विरोध पत्र

आपको बता दें कि इस प्रस्तावित कानून के खिलाफ काफी समय से विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बिल ने हांगकांग में राजनीतिक गतिरोध की स्थिति पैदा की है। इसके साथ ही शहर के प्रो-कंजर्वेटिव बिजनेस समुदाय इसके विरोध में हैं। यही नहीं संयुक्त राज्य अमरीका और यूरोपीय संघ (EU) ने भी इस बिल की आलोचना की थी। हांगकांग स्थित EU कार्यालय ने इसके विरोध में आधिकारिक रूप से डिमार्श (विरोध पत्र) जारी किया है। गौरतलब है कि वर्ष 1997 में ब्रिटेन ने चीन को हांगकांग सौंपते हुए शर्त रखी थी कि 'वन कंट्री, टू सिस्टम' सिद्धांत का अनुशरण किया जाएगा। इससे हांगकांग की स्वायत्तता बरकरार रहेगी।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..