
अफगानिस्तानः सरकारी भवन पर आतंकी हमला, 6 लोगों की मौत, 14 घायल
काबुलः पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद में आतंकियों ने एक सरकारी भवन पर हमला कर दिया। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं। इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच करीब एक घंटे तक मुठभेड़ चली, जिसमें दो हमलावरों की मौत हो गई। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। आतंकी हमले की पुष्टि करते हुए नंगारहर प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अतातुल्ला खोग्यानी ने कहा, "लड़ाई समाप्त हो गई है और दोनों हमलावर मारे जा चुके हैं। फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों ने चौकसी बढ़ा दी है।
फराह प्रांत में आठ लोगों की हुई मौत
इससे पहले अफगानिस्तान के फराह प्रांत में मंगलवार को सड़क किनारे एक यात्री बस में बम विस्फोट हो गया, जिसमें आठ लोग मारे गए, जबकि 40 घायल हो गए। प्रशासन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बाला बुलुक के लखशाक इलाके में बस के 'इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस' (आईईडी) के संपर्क में आने के बाद तड़के करीब 4.30 बजे के आसपास विस्फोट हुआ। जब घटना हुई उस समय बस पश्चिमी हेरात प्रांत से यात्रियों को काबुल ले जा रही थी। आधिकारिक बयान में आईईडी लगाने के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया गया है। बता दें कि प्रांत में पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों और तालिबानी आतंकवादियों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला है।
आईईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं आतंकी
आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए सड़क के किनारे बम और लैंडमाइन्स बिछा रहे हैं। इसके लिए वह आईईडी का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन इस तरह के घातक हथियार बेगुनाह नागरिकों की जान ले रहे हैं। देश में संयुक्त राष्ट्र मिशन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक युद्ध का दंश झेल रहे अफगानिस्तान में वर्ष की पहली छमाही में कम से कम 1690 से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं और 3430 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं ।
Updated on:
31 Jul 2018 08:20 pm
Published on:
31 Jul 2018 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
